17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tellywood Stories: 50 रुपये से शुरू किया सफर, अब TV की टॉप एक्ट्रेस, चार्ज करती हैं लाखों

बॉलीवुड और टेलीविजन के कई ऐक्टर्स ने कास्टिंग काउच की बात बतायी हैं, आज हम जानेंगे एक इसी ऐक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया आज टेलीविजन पर कर रही है रूल.

Tellywood Stories: कुछ एक्टर फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत करते हैं, लेकिन जब वहां सफल नहीं हो पाते तो टीवी की ओर रुख करते हैं. एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया और फिल्मों को अलविदा कह दिया. आज वही एक्ट्रेस छोटे पर्दे की सबसे बड़ी स्टार हैं और अब एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. 

रुपाली गांगुली: 8 साल की उम्र में शुरू किया करियर

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, वो हैं रुपाली गांगुली. बॉलीवुड डायरेक्टर अनिल गांगुली की बेटी रुपाली ने महज 8 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘साहब’ से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया, जिनमें ‘मेरा यार मेरा दुश्मन’ भी शामिल है. 

फैमिली प्रॉब्लम्स और स्ट्रगल

रुपाली के परिवार को उस समय फिनिशियल क्राइसेज का सामना करना पड़ा, जब उनके पिता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं. इसमें धर्मेंद्र की ‘दुश्मन देवता’ भी थी, जिसकी वजह से उनके पिता ने अपनी पूरी जमा-पूंजी गंवा दी. इसके बाद रुपाली ने थिएटर का रुख किया. वो पैसों की बचत के लिए 15 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, प्रथम थिएटर में मेरा पहला नाटक ‘आत्मकथा’ था, जिसमें मुझे 50 रुपये मिलते थे और कभी-कभी एक समोसा भी. उस समय यह बहुत बड़ी रकम थी.

Tellywood Stories
Tellywood stories: 50 रुपये से शुरू किया सफर, अब tv की टॉप एक्ट्रेस, चार्ज करती हैं लाखों 2

कास्टिंग काउच और बॉलीवुड छोड़ने का फैसला

जब रुपाली फिल्मों में अपने करियर को आगे बढ़ाने लगीं, तो उन्हें ‘दो आंखें बारह हाथ’ और ‘अंगारा’ जैसी फिल्मों में काम मिला. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर असफलता और कास्टिंग काउच के बुरे एक्सपीरियंस ने उन्हें फिल्में छोड़ने पर मजबूर कर दिया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने फिल्मों में अच्छा नहीं किया क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का बोलबाला था. मैंने वो रास्ता नहीं चुना, और इसलिए मुझे असफल माना गया क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार से आती थी.

टेलीविजन की दुनिया में बड़ी पहचान

रुपाली ने 2000 में टीवी शो ‘सुकन्या’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उन्हें असली पहचान 2003 में ‘संजिवनी’ के मेडिकल ड्रामा में डॉ. सिमरन के किरदार से मिली.इसके बाद ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में मोनिशा का किरदार निभाकर उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई.

अब ‘अनुपमा’ में टॉप एक्ट्रेस

साराभाई के बाद रुपाली ने कई हिट शोज जैसे ‘कहानी घर घर की’, ‘कव्यानजली’, ‘बिदाई’ और ‘बा बहू और बेबी’ में काम किया. आजकल वह हिट शो ‘अनुपमा’ में नजर आ रही हैं, जिसने उन्हें टीवी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बना दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अब एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं.

Also read:Anupama: वनराज के बाद इस पॉपुलर किरदार ने शो को कहा अलविदा, बोली- उम्मीद के मुताबिक काम…

Also read:Anupama Twist: नया विलेन बनकर सीरियल में एंट्री ले रहा ये शख्स, अनुपमा के जिंदगी में फिर आएगा नया तूफान

Also read:Anupama: इस शख्स ने शाह हाउस से सबको निकाला, आशा भवन में हुए सब शिफ्ट, तोशू का टूटा घमंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें