Tere Ishq Mein Ghayal Star Cast Fees: करण कुंद्रा चार्ज करते हैं मोटी रकम, जानें कितना कमाती है रीम शेख
Tere Ishq Mein Ghayal Star Cast Fees: करण कुंद्रा इन-दिनों कलर्स के नये सीरियल 'तेरे इश्क में घायल' में नजर आ रहे हैं. सीरियल को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ये लव ट्रायंगल है, जिसमें गशमीर महाजनी और रीम शेख भी है. आईये जानते हैं इस सीरियल के लिए स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.
‘तेरे इश्क में घायल’ हाल ही में कलर्स पर टेलीकास्ट हुआ है. इस सीरियल ने बहुत कम समय में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. कहानी दो भाइयों की है, जो एक ही लड़की से प्यार करते हैं. वे कोई साधारण लोग नहीं हैं, क्योंकि ये दोनों भाई वास्तविक रूप से भेड़िये हैं. वैम्पायर और वेयरवोल्व्स के इर्द-गिर्द काल्पनिक कहानियों का अपना समर्पित प्रशंसक आधार है. तेरे इश्क में घायल की फैन-फॉलोइंग दिनों दिन बढ़ती जा रही है. इसमें टीवी और बिग बॉस फेम करण कुंद्रा लीड रोल में हैं. आईये जानते हैं सीरियल में काम करने के लिए स्टारकास्ट फीस के तौर पर कितना वसूल रहे हैं.
करण कुंद्रा को मिलती है सबसे ज्यादा फीस
तेरे इश्क में घायल में करण कुंद्रा वीर ओबेरॉय की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें शो में सबसे ज्यादा भुगतान किया जाता है. टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति दिन 3 लाख रुपये चार्ज करते हैं. गशमीर महाजनी तेरे इश्क में घायल करने के लिए कथित तौर पर प्रति दिन 1 लाख रुपये लेते हैं.
रीम शेख भी कमाती है इतना
रीम शेख कथित तौर पर प्रति दिन 90,000 रुपये कमाती है, तेरे इश्क में घायल में उनका डबल रोल है. वह ईशा और काव्या हैं. वैष्णवी धनराज कथित तौर पर तेरे इश्क में घायल के लिए प्रति दिन 35,000 रुपये कमाती हैं. वह शो में महक रॉय – एक योगिनी की भूमिका निभाती हैं. मेहरजान मज्दा तेरे इश्क में घायल में माहिर का किरदार निभा रही हैं. वह एक महिष है, जैसा कि बताया गया है, उन्होंने प्रति दिन 40,000 रुपये चार्ज किए.
Also Read: सनी देओल की Gadar 2 से लेकर अक्षय कुमार की Hera Pheri 3 तक, इन 7 सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस
जानें अन्य स्टारकास्ट की फीस
तेरे इश्क में घायल में नलिनी नेगी चेरी का किरदार निभा रही हैं. वह ईशा की सबसे अच्छी दोस्त है. रिपोर्ट के अनुसार, वह प्रति दिन 35,000 रुपये चार्ज करती हैं. तेरे इश्क में घायल में कुणाल खोसला वियान शर्मा का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रति दिन 30,000 रुपये कमाते है.