13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Meri Doriyaan: साहिबा ने अपने बेटे अकीर के साथ खेली होली, इस बात को लेकर भड़का अंगद

Teri Meri Doriyaan: तेरी मेरी डोरियां में दिखाया जाएगा कि अकीर के साथ साहिबा होली खेलती है. साहिबा, अकीर और दिलजीत को साथ देखकर बीजी काफी खुश हो जाती है.

Teri Meri Doriyaan: सीरियल तेरी मेरी डोरियां में दर्शकों को खूब सारा टर्न देखने को मिल रहा है. हाल ही में इसमें 6 साल का लीप आया है, जिसके बाद कहानी बदल गई है. अंगद और साहिबा अलग-अलग हो गए है और अपनी नयी जिंदगी बिता रहे हैं. साहिबा की लाइफ में दलजीत आ गया है और अंगद अपने परिवार के साथ है. साहिबा का एक बेटा है और इस बात से अंगद अनजान है. शो में नया ट्विस्ट आएगा.


तेरी मेरी डोरियां का लेटेस्ट एपिसोड
तेरी मेरी डोरियां के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद बेबे से अपने दिल की बात कहता है. वो बताता है कि सिमरन को कुछ बदमाश लड़के परेशान कर रहे थे और वो ये नहीं देख सकता है. अंगद कहता है कि जो सिमरन को परेशान करेगा, वो उसे नहीं छोड़ेगा. मनवीर को याद आता है जब इंदर ने अंगद से सिमरन की देखभाल करने के लिए कहा था. अंगद कहता है कि जब वो सिमरन की आखों में आंसू देखता है तो उसका दिमाग घूम जाता है. अंगद अपनी मां को बताता है कि उसकी लाइफ में परिवार की सुरक्षा सबसे बड़ी है.


अंगद को आई साहिबा की याद
तेरी मेरी डोरियां के ट्रैक में दिखाया जाएगा कि अंगद को साहिबा की याद आती है और वो कहता है कि पहले उसने एक अजनबी को अपने पास आने दिया, जिसने उसके परिवार को तोड़ दिया. अब वो ये गलती दोबारा नहीं करेगा. बेबे उसे ज्यादा ये सब ना सोचने के लिए कहती है और आराम करने के लिए कहती है. दूसरी तरफ सिमरन के जन्मदिन की घर मैं तैयारी होती है. सिमरन, अंगद से अपने बर्थडे में शामिल होने के बारे में पूछती है. वो कहता है कि वो इसका हिस्सा जरूर बनेगा. गैरी कहता है अंगद अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकता है.

Teri Meri Doriyaann: सीरियल में आएगा लीप, ऐसी होगी आगे की कहानी! अंगद-साहिबा की बदल जाएगी जिंदगी


साहिबा और अकीर ने खेली होली
वहीं, साहिबा और दलजीत अकीर को होली खेलते देखते है. अकीर अपनी मां साहिबा पर पानी का रंग फेंक देता है. साहिबा उसे मना करती है, लेकिन वो नहीं मानता. अकीर उसे पानी के टब में धक्का मार देता है और उसे हैप्पी होली कहता है. अकीर अपने पिता दलजीत को भी पानी के टब में धक्का मार देता है. तीनों टब में एक-दूसरे के साथ होली खेलते है. बीजी उनकी फोटो खींचती है और भगवान से दुआ करती है कि उन्हें किसी की नजर ना लगे.


तेरी मेरी डोरियां में जानें क्या हुआ अबतक
तेरी मेरी डोरियां में अबतक आपने देखा कि बरार परिवार में सिमरन के जन्मदिन को लेकर सब उत्सुक है. जबज्योत अकाल के बिना अपने आप को अकेला फील करती है. जसलीन और मनबीर उसे ऐसा नहीं कहने के लिए कहती है. सिमरन दोस्तों के साथ होली खेलकर वापस घर आती है. मनवीर के सामने ये राज खुल जाता है कि अंगद ने कुछ लड़कों को खूब मारा है. मनवीर उसके इस हरकत पर सवाल करती है और उसपर गुस्सा भी करती है. हालांकि वो अपनी बात बाद में रखता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें