Teri meri Doriyaann Last Episode: अंगद और साहिबा का सीरियल हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

सीरियल तेरी मेरी डोरियां ऑफ-एयर होने वाला है और इस खबर से फैंस का दिल टूट गया है. सीरियल में अंगद और साहिबा की जोड़ी को फैंस पसंद करते थे. अब आखिरी एपिसोड कब आएगा, इसकी जानकारी सामने आई है.

By Divya Keshri | July 13, 2024 1:00 PM
an image

Teri meri Doriyaann Last Episode: सीरियल तेरी मेरी डोरियां ऑफ-एयर होने वाला है. शो में विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर ने लीड रोल निभाया है और अब फैंस शो को मिस करने वाले हैं. एक्टर ने अंगद सिंह बरार के रोल में अपनी आखिरी सेल्फी पोस्ट की है. साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है. वहीं, आखिरी एपिसोड कब आएगा, इसकी जानकारी सामने आई है.

तेरी मेरी डोरियां का आखिरी एपिसोड

शो तेरी मेरी डोरियां का आखिरी एपिसोड 14 जुलाई, 2024 को प्रसारित किया जाएगा. 11 जुलाई को शो की शूटिंग पूरी कर ली गई. विजयेंद्र कुमारिया ने अंगद सिंह बरार के रूप में अपनी आखिरी सेल्फी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “अंगद सिंह बरार के रूप में क्लिक की गई आखिरी सेल्फी. यह खत्म हो गया दोस्तों. यह एक ऐसा शो है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा. अंगद… जब भी मैं अपने काम को देखूंगा तो यह किरदार हमेशा सबसे अलग रहेगा.” फैंस इसपर रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अंगद और साहिबा आपकी याद आएगी. एक और यूजर ने लिखा, आप किस शो में अब आएंगे नजर.

हिमांशी पाराशर ने लिखा- इस शो ने मुझे…

हिमांशी पाराशर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपने किरदार साहिबा की फोटो शेयर कर लिखा, इस शो ने मुझे याद रखने के लिए बहुत कुछ दिया है. मैंने अपने शो के लिए अपना बेस्ट दिया है और आप सभी से बहुत प्यार और प्रशंसा मिली है. वहीं, तेरे मेरे डोरियां के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जा रहा है कि गुरनूर को जोरावर अपनी लाइफ में दोबारा लाना चाहता है. हालांकि गुरनूर को इस बार अगंद का साथ मिल चुका है और वो उसकी रक्षा कर रहा है. जल्द ही शो में दिखाया जाएगा कि गुरनूर अपनी दिल की बात अगंद से कहेगी.

Exit mobile version