Teri Meri Doriyaann Leap: तेरी मेरी डोरियां में आएगा 6 साल का लीप, प्रोमो देखकर फैंस बोले- साहिबा और अंगद अलग हो जाएंगे

Teri Meri Doriyaann Leap: शो 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी काफी दिलचस्प हो गई है. काफी मुश्किलों के बाद अंगद और साहिबा साथ आए है. साहिबा मां बनने वाली है.

By Divya Keshri | March 16, 2024 4:29 PM
an image

Teri Meri Doriyaann Leap: स्टार प्लस के शो ‘तेरी मेरी डोरियां’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं. सीरियल में इन दिनों कई टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि सीरत से अंगद और साहिबा बच जाते है. साहिबा किसी तरह सीरत के घर पहुंच जाती है, जहां उसे अंगद मिलता है. सीरत से बचकर दोनों भागते है, लेकिन सीरत वहां आ जाती है. सीरत जैसे ही साहिबा पर गोली चलाने वाली होती है, तभी वहां पर बरार फैमिली आ जाती है. शो में 6 साल का लीप आने वाला है.

तेरी मेरी डोरियां में आएगा 6 साल का लीप
सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ में मेकर्स नया ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि साहिबा मां बनने वाली है. इस बात से पूरा परिवार काफी खुश है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें साहिबा और अंगद साथ में नहीं दिख रहे है. वीडियो में देखेंगे कि साहिबा ने अपने बेटे और एक दूसरे इंसान के साथ अपनी जिंदगी शुरू कर चुकी है. अंगद अपने जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश करता है. अंगद और साहिबा एक-दूसरे के रास्ते में आ जाते हैं. छह साल बाद अंगद को अपने सामने देखकर साहिबा शॉक्ड हो जाती है.


साहिबा की जिंदगी में आएगा तूफान
स्टार प्लस ने ‘तेरी मेरी डोरियां‘ का प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 6 साल बाद साहिबा ने कहा है अपनी नई दुनिया की शुरूआत. लेकिन क्या साहिबा की जिंदगी में आएगा तूफान, जब अचानक से होगी साहिबा और अंगद की मुलाकात. इसपर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आगे की कहानी देखने के लिए उत्साहित हूं. एक यूजर ने लिखा, कहानी में नया ट्विस्ट आएगा. एक यूजर ने लिखा, क्या साहिबा और अंगद अलग हो जाएंगे.


‘तेरी मेरी डोरियां’ का लेटेस्ट एपिसोड
‘तेरी मेरी डोरियां’ के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंगद, साहिबा को आराम करने के लिए कहता है और कहता है कि इंदर, वह और मनवीर अनाथालय जाएंगे. साहिबा, अंगद से कहती है कि उसे भी जाना है और वो मान जाता है. इंदर कहता है कि यह अनाथालय उनके लिए बहुत खास है क्योंकि उन्हें अपनी बेटी सिमरन यहीं मिली. अंगद देखता है कि एक स्कूटी साइकिल है और साहिबा उस पर पैर रखने वाली है. अंगद उसे संभालता है. साहिबा कहती है कि वो हर बात पर इतना परेशान क्यों हो जाता है. अंगद कहता है कि वो पहली बार पिता बन रहा है इसलिए कुछ ज्यादा ही परेशान है.

Teri Meri Doriyaann: वीर के बाद इस किरदार ने शो को कहा अलविदा, अंगद-साहिबा की जिंदगी से चला जाएगा दूर


साहिबा ने सुनी वार्डन की बात
वार्डन और अनाथालय कार्यकर्ता अपने में बात करते है कि वो उन्हें सीमा तक ले जाएंगे और उन्हें वहां छोड़ देंगे. साहिबा ये बात सुन लेती है और अंगद को बताती है. अंगद कहता है कि यहां बच्चे ठीक है और उसे परेशाान होने की जरूरत नहीं है. साहिबा उसकी बात समझ जाती है. वो एक छोटी बच्ची को अपना नंबर लिखकर देती है. वहीं, अंगद बाद में साहिबा को वह कमरा दिखाता है, जिसे उनके बच्चे के लिए सजाया गया है. गैरी साहिबा और अंगद की तस्वीर दिखाता है जिसमें लड़की और लड़के की गुड़िया हाथ में हैं.

Exit mobile version