14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Teri Meri Doriyaann में नये विलेन की होगी एंट्री, साहिबा-अंगद के जीवन में लाएगा तूफान, जानें कौन है वो

Teri Meri Doriyaann: विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर स्टारर 'तेरी मेरी डोरियां' का अपकमिंग ट्रैक काफी मजेदार होने वाला है. अब शो में जल्द ही नए विलेन की एंट्री होने वाली है, जो साहिबा और अंगद की प्रेम कहानी को तोड़ देगा. साथ ही कई और स्टार्स के जीवन में खलबली मचाएगा.

Teri Meri Doriyaann: स्टार प्लस पर जनवरी में शुरू हुआ टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने बहुत कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. शो के हर स्टारकास्ट को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया गया है कि गैरी की मौत हो गई है. इस हादसे से पूरा परिवार टूट गया है. अब कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही एक नये अभिनेता हर्ष राजपूत की एंट्री विलेन के तौर पर होने वाली है. अब, एक्टर ने अपने किरदार के बारे में बात की है. साथ ही बताया कि तेरी मेरी डोरियां में जुड़ना उनके लिए कितना मजेदार था.

तेरी मेरी डोरियां में विलेन की होगी एंट्री

हर्ष राजपूत का किरदार साहिबा और अंगद की प्रेम कहानी को तोड़ देगा. एक्टर ‘तेरी मेरी दूरियां’ शो में नेगेटिव किरदार के तौर पर एंट्री करने वाले हैं. अभिनेता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हां, मैं जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करूंगा. मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला, क्योंकि शो जनता से अच्छी तरह जुड़ा है. इसकी कहानी अच्छी है. मैं ज्यादा कुछ साझा नहीं कर पाऊंगा.” कैरेक्टर और मेरी एंट्री आपको सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगी.” हर्ष राजपूत ने आगे कहा कि पिस्चाचिनी के बाद, “मैं एक अच्छा प्रोजेक्ट पाने की उम्मीद कर रहा था. कुछ दिन पहले, मैं अपने बॉय गैंग के साथ एक दोस्त-दोस्त के जन्मदिन के लिए पार्टी कर रहा था और तभी मुझे इसके लिए कन्फर्म होने की अच्छी खबर मिली.”

अंगद और साहिबा के लाइफ में आएगा तूफान

तेरी मेरी डोरियां के मौजूदा ट्रैक में, अंगद और सायबा दोनों एक-दूसरे के लिए भावनाएं रखने लगते हैं, लेकिन एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते. उनके बीच काफी गलतफहमियां हो रही हैं. परिवार के जीवन में एक अप्रत्याशित मोड़ आता है, जब मोंगा की बहन उनके जीवन में प्रवेश करती है. किरदारों के बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, लेकिन हर्ष के किरदार के साथ, एक नया मोड़ उनके रिश्ते की परीक्षा ले सकता है.

इन शोज का हिस्सा रह चुके हैं हर्ष राजपूत

हर्ष राजपूत ने भारतीय टेलीविजन पर कई किरदार निभाए हैं और अपने किरदारों में कई तत्वों से फैंस को लुभाया है. कई दर्शक उन्हें कुछ तो है: नागिन एक नए रंग में, पिचाशिनी आदि जैसे अलौकिक शो के माध्यम से याद करेंगे. इससे पहले उन्होंने बताया था कि जब टेलीविजन की बात आती है, तो वह इस विशेष शैली की ओर क्यों झुकते हैं और उन्होंने जवाब दिया कि यह शैली उनकी रचनात्मक क्षमता और कुछ चुनौतीपूर्ण प्रयास करने की स्वतंत्रता का परीक्षण करती है. हर्ष राजपूत हिल्टर दीदी, साथ निभाना साथिया और कई अन्य शो का भी हिस्सा रहे हैं.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मुस्कान से तलाक मांगेगा कायरव, मानसिक स्थिति खोकर लापता हो जाएगी मंजरी

तेरी मेरी डोरियां में हैं ये स्टारकास्ट

तेरी मेरी डोरियां एक आधुनिक समय की स्टोरी है. यह शो प्यार की जटिलताओं पर प्रकाश डालता है. यह तीन जोड़ों की कहानी है और कैसे उनकी जिंदगी उलझ जाती है. शो में विजयेंद्र कुमेरिया, हिमांशी पाराशर, तुषार ढेंबला, रूपम शर्मा, जतिन अरोड़ा और प्राची हदा मुख्य भूमिका में हैं. शो का मौजूदा ट्रैक साहिबा के घर छोड़ने के इर्द-गिर्द घूमता है. इससे पहले हम देखते हैं कि कैसे अंगद सीरत को साहिबा समझकर अपनी भावनाओं को कबूल करता है. सीरत को लगता है कि अंगद उससे सच्चा प्यार करता है, उसे नहीं पता कि अंगद के दिल में ये प्यार की भावना साहिबा के लिए है. इस बीच, साहिबा अंगद के पीछे खड़ी हो जाती है और यह सोचकर यह देखती है कि अंगद सीरत के सामने अपनी भावनाओं को कबूल कर रहा है. इससे साहिबा इतनी परेशान हो जाती है कि वह घर छोड़ने का फैसला कर लेती है. अब, अंगद आपे से बाहर हो जाता है क्योंकि वह साहिबा को नहीं भूल पाता है और गाड़ी चलाते समय सड़क पर ध्यान केंद्रित करने में विफल रहता है. अंगद को याद है कि कैसे साहिबा ने उसके प्यार को अस्वीकार कर दिया था और जब वह मामले को स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा था तो वह उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें