Thandel Box Office Day 3: मंडे टेस्ट में पास हुई नागा-साई की ‘थंडेल’, तीसरे दिन इतना रहा कलेक्शन

Thandel Box Office Day 3: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'थंडेल' को सिनेमाघरों में दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 10 करोड़ की शानदार कमाई की थी. अब तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

By Sheetal Choubey | February 11, 2025 1:15 PM

Thandel Box Office Day 3: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है. चंदू मोंडेती की निर्देशित यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है, जो तेलुगु के अलावा तमिल और हिंदी भाषा में भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लवयापा, बैडएस रवि कुमार के साथ-साथ सनम तेरी कसम, पद्मावत और इंटरस्टेलर जैसे मूवीज के री-रिलीज से भी कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. तो चलिए आपको बताते हैं थंडेल ने तीसरे दिन कितनी कमाई की.

‘थंडेल’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?

थंडेल का निर्देशन चंदू मोंडेती ने किया है, जिसमें मुख्य भूमिकाओं में नागा और साई हैं. यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही दर्शकों से अच्छा रिस्पांस बटोर रही है. साथ ही थिएटर में भी शो हाउसफुल जा रहे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन दुनियाभर में 14 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ओपनिंग डे पर मूवी ने 11.5 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि, दूसरे दिन फिल्म की कमाई 12.64 करोड़ रुपये थी. इस तरह फिल्म का नेट कलेक्शन 38.14 रहा.

थंडेल की कहानी

थंडेल को खास तौर पर दर्शकों से इतना प्यार उसकी कहानी और गानों की वजह से मिल रहा है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो साल 2018 में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे के गलती से पाकिस्तान बॉर्डर को क्रॉस करने के बाद हिरासत में लिए जाने की सच्ची घटना पर आधारित है.

यह भी पढ़े: Thandel Box Office Collection Day 2: नागा चैतन्य की मूवी थंडेल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, लवयापा- बैडएस रविकुमार का निकला दम

Next Article

Exit mobile version