Thangalaan OTT Release: थियेटर्स के बाद ओटीटी पर आई चियान विक्रम की फिल्म, जानें कहां देख सकते हैं आप
Thangalaan OTT Release: थंगालान साल की सबसे मोस्ट अवेटेड ओटीटी रिलीज में से एक है. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की तमिल फिल्म थंगालान 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. 150 करोड़ के बजट में बनी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 100 करोड़ की कमाई की. अगर अब तक आपने थंगालान नहीं देखी है, तो अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स पर दर्शक इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं. हालांकि हिंदी वर्जन वालों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थंगालान
पा. रंजीत की ओर से निर्देशित, ‘थंगालान’ में विक्रम, पार्वती थिरुवोथु और मालविका मोहनन सहित कई शानदार कलाकार हैं. यह फिल्म एक अनोखी बैकग्राउंड पर आधारित है और इसमें एक मनोरंजक कहानी है, जो उत्पीड़न, पहचान और लचीलेपन के विषयों की पड़ताल करती है. ब्रिटिश राज युग के दौरान स्थापित, मूवी एक आदिवासी नेता की एक कहानी को बताती है.
थंगालान ने 100 करोड़ का किया था कलेक्शन
थंगालान ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का समर्थन करने वाले ऑफिशियल प्रोडक्शन हाउस स्टूडियो ग्रीन ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की. स्टूडियो ग्रीन की पोस्ट में लिखा था, “विजय का शतक… हमारे लोगों की जीत… गौरवशाली महाकाव्य, #थंगालान ने फैंस, प्रेस और मीडिया के प्यार और समर्थन के साथ 100 करोड़ से अधिक की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पार कर लिया.”