14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Thank God Trailer Out: थैंक गॉड का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज,यमदूत-चित्रगुप्त के बीच फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर काफी मजेदार लग रहा है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा को चित्रगुप्त बनकर अजय देवगन उनके कर्मों का लेखा-जोखा करवा रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 03 मिनट और 6 सेकंड के इस ट्रेलर में कॉमेडी भरपूर मात्रा में देखी जा सकती है. फिल्म में अजय देवगन यमलोक के चित्रगुप्त के रोल में दिखाई दे रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के आयान कपूर का रोल देखे जा सकते हैं. उनका कार एक्सीडेंट होता है. जिसके बाद यमलोक में वह पूछते हैं कि क्या उनकी मृत्यू हो गई है. जिसपर चित्रगुप्त कहते है, ना ही वो जिंदा है, ना ही उनकी मौत हुई है बल्कि वो कहीं बीच में लटके हुए हैं. यही से कहानी रोलर कोस्टर की तरह आगे बढ़ती जाती है. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित टी-सीरीज फिल्म्स और मारुति इंटरनेशनल प्रोडक्शन, थैंक गॉड, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठकेरिया, सुनीर खेतरपाल, दीपक मुकुट, आनंद पंडित और मार्कंड अधिकारी द्वारा निर्मित और यश शाह द्वारा सह-निर्मित है. यह फिल्म इस दिवाली 25 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

The trailer of the film Thank God starring Bollywood actors Ajay Devgan, Sidharth Malhotra and Rakul Preet Singh has been released. Comedy can be seen in abundance in this trailer of 03 minutes and 6 seconds. Ajay Devgan is seen in the role of Chitragupta of Yamlok in the film. At the same time, the role of Ayan Kapoor can be seen in Siddharth Malhotra. They have a car accident. After which he asks in Yamlok whether he has died. On which Chitragupta says, neither he is alive, nor has he died, but he is hanging somewhere in the middle. From this the story progresses like a roller coaster. Produced by T-Series Films and Maruti International Production, Thank God, Bhushan Kumar, Krishan Kumar, Ashok Thakeria, Sunir Khetarpal, Deepak Mukut, Anand Pandit and Markand Adhikari, directed by Indra Kumar and co-produced by Yash Shah. The film is all set to release this Diwali on October 25, 2022.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें