16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Big Picture: एकता कपूर के सामने ‘नागराज’ बने रणवीर सिंह, नागिन सीरियल के लिए दिया इस तरीके से ऑडिशन,VIDEO

रियलिटी शो द बिग पिक्चर में एकता कपूर और मौनी रॉय आने वाली हैं. शो पर रणवीर, एकता के शो नागिन के लिए नागराज बनकर ऑडिशन देते नजर आते है.

Ranveer Singh Nagin Dance: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रियलिटी शो द बिग पिक्चर को होस्ट करते हैं. शो में हर हफ्ते कई बड़े सितारे चार चांद लगाने आते है. इस हफ्ते शो में डेली सोप सीरियल्स की क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) और एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) शिरकत करने वाली हैं. शो का एक प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रणवीर नागराज बने दिख रहे है.

कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर द बिग पिक्चर का एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, रणवीर ने किया नागराज का रूप धारण द बिग पिक्चर पर. वीडियो में एक्टर एकता कपूर के सीरियल ‘नागिन’ के लिए ऑडिशन देते दिख रहे हैं. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में रणवीर, एकता कपूर से कहते हैं, “आज जब मैडम शो पर आईं हैं, तो नागराज का ऑडिशन में दे ही देता हूं.” ये कहने के बाद रणवीर सिर पर नाग वाला मुकुट पहन लेते है और उनके सामने नागराज बन कर ऑडिशन देते है. मौनी रॉय बीन बजाती है और एक्टर प्लोर पर लेटकर नागिन डांस करने लगते है. ये एपिसोड 20- 21 नवंबर को प्रसारित होगा.

Also Read: Bigg Boss 15: शिविन नारंग नहीं होंगे सलमान खान के शो का हिस्सा, अटकलों पर चुप्पी तोड़ बताया सच

इस वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, सबको छोड़ो और रणवीर को कास्ट कर लो नागिन 6 में. एक यूजर ने लिखा, इस एपिसोड का इंतजार कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, मैडम रणवीर को ही नाग बना लो नागिन में. कई यूजर्स ने ये भी कमेंट किया कि नागिन 6 कब आएगा.

वहीं, शो का एक और प्रोमो आया था, जिसमें एकता कपूर का एक पुराना वीडियो दिखाया जाता है. इस वीडियो में एकता कहती है कि मेरा क्रश रणवीर सिंह हैं. ये सुनकर एकता शरमा जाती है और रणवीर सिंह उनके सामने नैनों में सपना, सपनों में सजना गाने पर डांस करते दिखते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें