profilePicture

The Broken News Trailer: सोनाली बेंद्रे OTT डेब्यू के लिए तैयार, जर्नलिस्ट के संघर्ष को दिखाता है ट्रेलर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जल्द ही 'द ब्रोकन न्यूज' से डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही है. इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर जर्नलिस्ट के स्ट्रगल को दिखाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 6:15 PM
an image

The Broken News - Official Trailer (HD) | A ZEE5 Original | Watch Now on ZEE5

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. सोनाली ZEE5 की ओरिजिनल सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ से डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही है. अब इस सीरीज का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. 2 मिनट 11 सेकेंड का ट्रेलर दो न्यूज चैनल के इर्द-गिर्द घूमता है. ट्रेलर में जर्नलिस्ट के स्ट्रगल को दिखाया गया है. इस सीरीज में जयदीप अहलावत, श्रिया पिलगांवकर, तारुक रैना, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, किरण कुमार, आकाश खुराना और संजीता भट्टाचार्य भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. बीबीसी स्टूडियोज इंडिया की ओर से निर्मित है. ‘द ब्रोकन न्यूज’ का प्रीमियर 10 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में जी5 पर होगा.

Next Article

Exit mobile version