13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Buckingham Murders Trailer: करीना कपूर की नई फिल्म, जानिए क्यों है यह साल की सबसे बड़ी क्राइम-थ्रिलर

करीना कपूर खान की नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’का ट्रेलर एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री की झलक दिखाता है, जिसमें कई दमदार कलाकार शामिल हैं. जानिए आखिर क्यों है ये इस साल की सबसे बड़ी क्राइम थ्रिलर फिल्म.

करीना का नया अवतार

The Buckingham Murders Trailer: करीना कपूर खान इस साल एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. क्रू में हिट कॉमेडी के बाद अब वह क्राइम-थ्रिलर ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और ये देखने के बाद लग रहा है कि इस साल की सबसे बड़ी क्राइम-थ्रिलर हमारे सामने आने वाली है.

मर्डर मिस्ट्री की शुरुआत

ट्रेलर की शुरुआत में पांच सस्पेक्ट का इंट्रोडक्शन  मिलता है. करीना कपूर खान ने फिल्म में जस्मीत भामरा का किरदार निभाया है, जो एक ब्रिटिश-इंडियन डिटेक्टिव है. वह एक 10 साल के सिख बच्चे की हत्या के केस में पांच आरोपियों से पूछताछ करती हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब केस का कनेक्शन एक मुस्लिम लकड़े से जुड़ता है. ट्रेलर में करीना का सवाल-जवाब का अंदाज और उनकी एक्टिंग का जलवा देख कर यही लगता है कि यह केस सुलझाना आसान नहीं होगा.

The Buckingham Murders Trailer
करीना कपूर खान की अगली फिल्म द बकिंघम मर्डर्स

ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिल का मजा

2 मिनट 34 सेकेंड के इस ट्रेलर ने दर्शकों को पूरी तरह से बांध कर रखा है. करीना के साथ रणवीर ब्रार और कीथ एलन जैसे कलाकारों ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है. फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक भी कहानी के सस्पेंस को और बढ़ा देती है. यह फिल्म जितनी रोमांचक लग रही है, उतना ही जटिल इसका प्लॉट भी है.

फिल्म की कहानी और कलाकारों का दम

‘द बकिंघम मर्डर्स’ का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जो पहले भी बेहतरीन क्राइम थ्रिलर्स बना चुके हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर शामिल हैं. फिल्म के अन्य कलाकारों में रणवीर ब्रार, कीथ एलन, क्रिस विल्सन, रुक्कू नाहर और जोनाथन न्याती शामिल हैं. 

करीना का करियर नया मोड़ ले रहा है 

करीना कपूर खान अब अपने पुराने पूह और गीत जैसे किरदारों से बाहर निकलकर नये चैलेंज को स्वीकार कर रही हैं. क्रू में उनके किरदार को काफी सराहा गया था और जाने जान में उनकी एक्टिंग ने सबको चौंका दिया था. अब ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के बाद उनके फैंस उनकी अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also read:आपके वीकेंड को मजेदार बनाने आ रही है ये सस्पेंस थ्रिलर सीरीज

Also read:सबसे शानदार भारतीय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज जो आपको बांधे रखेगी

Also read:अगर आपको स्त्री और मुंज्या जैसी फिल्में पसंद हैं, तो इस सीरीज का क्लाइमेक्स आपको हिला देगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें