Loading election data...

The Delhi Files की रिलीज डेट अनाउंस, बंगाल के सच से उठेगा पर्दा, वॉर 2 से होगी टक्कर

The Delhi Files Release Date: साल 2025 में 15 अगस्त का स्लॉट अभी से बुक हो गया है. जहां पहले वॉर 2 और कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म रिलीज होने वाली थी. वहीं अब विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज होगी.

By Ashish Lata | October 3, 2024 6:11 PM
an image

The Delhi Files Release Date: द कश्मीर फाइल्स और द वैक्सीन वॉर के निर्देशन के लिए मशहूर विवेक अग्निहोत्री अब द दिल्ली फाइल्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. आज मोस्ट अवेटेड मूवी की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई. फिल्म निर्माता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, “अपने कैलेंडर पर 15 अगस्त, 2025 को चिह्नित करें. सालों के गहन शोध के बाद, द दिल्ली फाइल्स की कहानी इतनी शक्तिशाली है कि इसे एक भाग में समेटा नहीं जा सकता. हम आपके लिए द बंगाल चैप्टर – दो भागों में लाने जा रहे हैं.

कब रिलीज होगी विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स

द दिल्ली फाइल्स का निर्देशन खुद विवेक करेंगे और निर्माता अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी होंगे. आने वाली फिल्मों की टैगलाइन में लिखा है, ”राइट टू लाइफ.” फैंस इस मूवी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”एक और मास्टरपीस के लिए जल्द ही तैयार हो जाएं. #thedelhifiles #vivekranjanagnihotri.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”थैंक्यू सर बंगाल का इतिहास पूरा दिखाने के लिए.” कई यूजर्स ने तो मणिपुर, उत्तर प्रदेश फाइल्स बनाने की भी मांग की.

द दिल्ली फाइल्स में कौन से स्टारकास्ट हैं मौजूद

द दिल्ली फाइल्स में विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी भी हैं, जो फिल्म की सह-निर्माता भी हैं. अन्य कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर, गोविंद नामदेव, बब्बू मान और पालोमी घोष शामिल हैं. मूवी की टक्कर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के साथ होगी. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 में रिलीज हो रही है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन की भी अनटाइटल्ड मूवी है, जो संदीप मोदी के निर्देशन में बन रही है.

विवेक की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही थी ब्लॉकबस्टर

उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म द वैक्सीन वॉर 2023 में रिलीज हुई थी. इससे पहले, विवेक ने मेगा ब्लॉकबस्टर, द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन किया था, जिसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी थे. द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. विवेक अग्निहोत्री ने 2005 में चॉकलेट से निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया. उन्होंने अपने करियर में ‘हेट स्टोरी’, ‘जिद’ और ‘धन धना धन’, ‘गोल’ समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है.

Also Read- The GOAT OTT: ओटीटी डेब्यू के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही तलपति विजय की फिल्म, फैंस ने दिया ऐसा रिव्यू

Also Read- OTT Releases This Week: The GOAT से लेकर मानवत मर्डर तक, इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं ये धांसू वेब सीरीज-फिल्में

Exit mobile version