15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Family Man 2 की Dhriti को मिल रहे शादी के ऑफर,मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी की तसवीरें बना देंगी दीवाना

कुछ समय पहले रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और प्रियामणि (Priyamani) की बेटी धृति की भूमिका अश्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur) ने बखूबी निभाया है. अश्लेषा ने अब खुलासा किया है कि उन्हें अभी से ही शादी के रिश्ते आने लगे है.

कुछ समय पहले रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और प्रियामणि (Priyamani) की बेटी धृति की भूमिका अश्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur) ने बखूबी निभाया है. अश्लेषा ने अब खुलासा किया है कि उन्हें अभी से ही शादी के रिश्ते आने लगे है.

अश्लेषा ठाकुर को मिल रहे शादी के ऑफर

अश्लेषा ठाकुर ने फैमिली मैन 2 में धृति के किरदार से दर्शकों को खासा इंप्रेस किया हैं. अश्लेषा की उम्र मात्र 17 साल है, लेकिन उनके दमदार एक्टिंग को देखकर उनकी खूब तारीफ हुई. अब एक्ट्रेस ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में बताया में बताया कि, ‘मुझे डायरेक्ट मैसेज पर काफी सारे रिश्ते मिल रहे हैं. लोग मुझे अजीबो-गरीब और स्वीट मैसेज भेज रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CNNkeODD-xs/

अश्लेषा ने रोमांटिक सीन पर कही ये बात

आगे अश्लेषा कहती हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इन पर मैं कैसे रिएक्ट करूं. हालांकि लोगों से मिल रहे इस अटेंशन को मैं काफी एन्जॉय कर रही हूं.’ वहीं, वेब सीरीज में रोमांटिक सीन देने पर उन्होंने कहा, मैं बहुत नर्वस थी. यह मेरे लिए बेहद नई चीज थी. मुझे किरदार में मेच्योरिटी लानी थी और ये भी ध्यान रखना था कि ऐसे सीन्स में बचपना ना झलके.

https://www.instagram.com/p/CQWQmm1nX15/

किसिंग सीन शूट करना…

एक्ट्रेस ने आगे बताया, किसिंग सीन शूट करना बहुत ही टेक्निकल होता है और इसमें कोई मज़ा नहीं होता. ये मेरा काम है और बतौर एक्टर मुझे जो भी करने की जरूरत पड़ेगी, मैं उसे करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि अश्लेषा की इस वेब सीरीज के बाद से ही काफी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. अब फैंस उन्हें नये प्रोजेक्ट में देखने के लिए बेताब है.

https://www.instagram.com/p/CNNkfYmDBeZ/

बेहद स्टाइलिश है अश्लेषा

अश्लेषा ठाकुर की करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2017 में कलर्स के टीवी सीरियल ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ से बतौर एक्टर डेब्यू किया था. इसके अलावा वो हिमालया, किसान, कॉम्फर्ट, कैडबरी और बजाज के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस अश्लेषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस है और उनकी कई खूबसूरत तसवीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है.

Also Read: अमिताभ बच्चन के इस को स्टार को देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाई नव्या नवेली, बोली- इसे घर लाना…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें