The Family Man 2 Trailer : मनोज वाजपेयी का सामना इस बार सामंथा अक्किनेनी से…VIDEO

The Family Man 2 Trailer Manoj Bajpayee is caught between Samantha Akkineni deadly plans video viral bud : फैंस का इंतजार खत्म करते हुए करीब तीन महीने तक इंतजार कराने के बाद मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee )की द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2 Trailer) का पहला ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2021 10:16 AM
an image

The Family Man 2 Trailer : फैंस का इंतजार खत्म करते हुए करीब तीन महीने तक इंतजार कराने के बाद मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee )की द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2 Trailer) का पहला ट्रेलर बुधवार को रिलीज कर दिया गया. अमेजॉन की सीरिज द फैमिली मैन का सीक्वल जो काफी हिट हुआ था, इसमें मनोज बाजपेयी, सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि और शारिब हाशमी नजर आए थे.

मनोज वाजपेयी श्रीकांत तिवारी की अपनी भूमिका को फिर से निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि सामंथा ने श्रीलंकाई तमिलियन राजी की भूमिका निभाई है. द फैमिली मैन 2 सामंथा के डिजिटल डेब्यू को भी मार्क करेगा. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी को नए ताकतवर और ज्यादा क्रूर दुश्मन, राजी का सामना करना पड़ेगा. दोनों ही किरदार बेहद दमदार नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत मनोज वाजपेयी के किरदार श्रीकांत की शादी में आने वाली परेशानियों की एक झलक के साथ शुरू होती है. इस सीजन में भी उनकी कॉमिक टाइमिंग और समझदारी दोनों को शानदार मिश्रण है. उन्होंने नौकरी बदल ली है. दर्शकों में जबर्दस्त सनसनी और सिहरन पैदा करने वाले शो के 9 पार्ट के नए सीजन में श्रीकांत को मध्यम वर्गीय फैमिली मैन और वर्ल्ड क्लास जासूस के अपने डबल किरदार के बीच उसी तरह जूझते देख सकेंगे, जैसा कि वह अब तक सीरीज में दिखते आए हैं.

शो के नए सीजन में भी श्रीकांत निकट भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना से अपने देश को बचाने की कोशिश करते नजर आएंगे. शो में जबर्दस्त ट्विस्ट लाने वाली घटनाओं के बीच दर्शक ऐसा क्लाइमेक्स देख पाएंगे, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होगी. आपको बांधे रखने वाले एक्शन ड्रामा सीरीज के नए सीजन में दर्शकों को श्रीकांत के दोहरे संसार की दिलचस्प झलक मिलेगी.

Also Read: कोरियोग्राफर गीता कपूर ने बताया क्यों भरा मांग में सिंदूर, रेखा से है कनेक्शन

शो में श्रीकांत के दुश्मन के रूप में सामंथा अक्किनेनी ने जबर्दस्त ढंग से अपना किरदार निभाया है. इसके साथ ही इस शो में दर्शकों को हमेशा की तरह काफी दिलचस्प किरदार नजर आएंगे. निर्माता राज और डीके ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि हमने इस शो के नए सीजन को दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और दिलचस्प बनाया है, हालाँकि हमें इसके निर्माण के लिए महामारी के बीच काम करना पड़ा. हमें उम्मीद है कि नए सीजन का यह लंबा इंतजार दर्शकों की उम्मीदों की कसौटी पर बिल्कुल खरा उतरेगा. यह काफी कठिन समय है. द फैमिली मैन 2 अगले महीने यानी 2 जून 2021 को रिलीज होगी.

Exit mobile version