19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Family Man-3 : मनोज वाजपेयी और प्रियामणि की फिल्म इसी साल होगी रिलीज, सामने आई ये डिटेल्स

'द फैमिली मैन' के दो सफल सीज़न के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके जल्द ही मनोज बाजपेयी और प्रियामणि अभिनीत फिल्म के तीसरे भाग के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं.

‘द फैमिली मैन’ के दो सफल सीज़न के बाद फिल्म निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके जल्द ही मनोज वाजपेयी और प्रियामणि अभिनीत फिल्म के तीसरे भाग के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं. एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे सीजन के क्लाइमेक्स ने तीसरे पार्ट की ओर इशारा किया था और राज और कृष्णा ने स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है.

इस साल के अंत में रिलीज हो सकती है फिल्म

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा है कि निर्माता जल्द ही स्क्रिप्ट पूरा कर लेंगे. कथित तौर पर इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. तीसरे सीजन में मनोज और प्रियामणि के अलावा और भी सपोर्टिंग कास्ट के शामिल होने की उम्मीद है. स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद जल्द ही कास्टिंग शुरू हो जाएगी.

जीते थे कई अवॉर्ड्स

द फैमिली मैन 2 एक बड़ी हिट थी और फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कारों के लिए 11 नॉमिनेशन मिले थे. इनमें से पांच में उसे जीत मिली थी. इस शो की IMDB रेटिंग 8.8 है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी.

परिवार सबसे ज्यादा अहमियत रखता है

फैमिली मैन की सीरीज में शारिब हाशमी, प्रियामणि, सामंथा रुथ प्रभु और श्रेया धनवंतरी जैसे कई चर्चित कलाकार थे. शो में हमने श्रीकांत तिवारी को अपने फैमिली लाईफ और प्रोफेशन के बीच जूझते देखा है. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, मनोज वाजपेयी से पूछा गया था कि उनके लिए सबसे पहले क्या आता है? उन्होंने जवाब दिया था, ‘मेरे लिए परिवार सबसे ज्यादा अहमियत रखता है. मैं खुशनसीब हूं कि मेरा परिवार काफी समझदार है.”

Also Read: आलिया भट्ट ने भंसाली की इस फिल्म के लिए 9 साल की उम्र में दिया ऑडिशन, खुद किया ये खुलासा
राज और डीके के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो राज और डीके राज के तीन प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. उन्होंने हाल ही में शाहिद कपूर, राशि खन्ना और विजय सेतुपति अभिनीत एक वेब सीरीज को मुख्य भूमिकाओं में लिया है. उनके पास ‘गंस एंड गुलाब्स’ भी हैं जिसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव हैं. वे वरुण धवन और सामंथा अभिनीत फिल्म ‘सिटाडेल’ को भी निर्देशित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें