14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Family Man 3 vs Farzi 2: मनोज बाजपेयी ने दोनों ही वेब सीरीज के क्रोसओवर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काफी मजा आने…

The Family Man 3 vs Farzi 2: मनोज बाजपेयी इन-दिनों द फैमिली मैन 3 की शूटिंग में बिजी है. फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब मनोज ने लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बात पर चुप्पी तोड़ी है कि क्या फर्जी 2 और द फैमिली मैन 3 का क्रोसओवर होगा.

The Family Man 3 vs Farzi 2: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. वेब सीरीज के पहले दो पार्ट काफी पॉपुलर हुए थे और अब तीसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है. एक्टर ने द फैमिली मैन सीजन 3 और शाहिद कपूर-स्टारर फर्जी 2 के बीच क्रॉसओवर के बारे में बात की है. बता दें कि दोनों ही वेब सीरीज राज और डीके की ओर से बनाई गई हैं.


द फैमिली मैन 3 और फर्जी 2 के क्रॉसओवर पर मनोज वाजपेयी ने कही ये बात
मनोज वाजपेयी ने पिंकविला संग बात करते हुए द फैमिली मैन 3 और फर्जी 2 के क्रॉसओवर के बारे में बात करते हुए कहा, “अमेरिकी कॉन्ट्रैक्ट इतना सख्त है, अगर मैं कुछ कहता हूं, तो मुझे कुछ पैसे देने होंगे, जो मुझे नहीं मिल रही है. इसलिए मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन, ये जरूर कहूंगा कि बहुत मजा आने वाला है.”

Also Read- The Family Man 3 की रिलीज से पहले देखें ये जासूसी थ्रिलर वेब सीरीज, हिलाकर रख देगी धमाकेदार कहानी

Also Read- Mirzapur 3 से लेकर Family Man 3 तक, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज

Also Read- The Family Man 3: श्रीकांत तिवारी बनने के लिए काफी एक्साइटेड हैं मनोज बाजपेयी, वेब सीरीज को लेकर दिया अपडेट


द फैंमिली मैन 3 को लेकर मनोज वाजपेयी ने दिया बड़ा अपडेट
वेब सीरीज की शूटिंग पर, मनोज वाजपेयी ने कहा, “मुझे बहुत मजा आ रहा है… अभी शूटिंग चल रही है. एक शेड्यूल खत्म किया है हमने. रात को डेढ़ बजे जाकर सोया हूं मैं… मैं फैमिली मैन की ही शूटिंग कर रहा था.” बता दें कि इस महीने की शुरुआत में, फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने ऑफिशियल तौर पर तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट की और फैंस को अपडेट दिया कि मोस्ट अवेटेड सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है. प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर मेकर्स के साथ बैठे मनोज की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “#TFM3W??? अब शूटिंग शुरू… अपना उत्साह छोड़ें.”


फैमिली मैन के बारे में
राज और डीके की ओर से बनाई गई सीरीज में, मनोज वाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है, जो एक मीडिल क्लास व्यक्ति है, जो नेशनल जांच एजेंसी के एक काल्पनिक प्रभाग, थ्रेट एनालिसिस एंड सर्विलांस सेल (टीएएससी) के लिए एक खुफिया अधिकारी के रूप में दोहरी जिंदगी जी रहा है. इस वेब सीरीज को सुमन कुमार और राज और डीके ने लिखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा सीजन प्रियामणि (सुचित्रा तिवारी), शारिब हाशमी (जेके तलपड़े), अश्लेषा ठाकुर (धृति तिवारी), वेदांत सिन्हा (अथर्व तिवारी) सहित कई मूल कलाकारों को वापस लाएगा.

Also Read- The Family Man Season 3: खत्म हुआ फैंस का इंतजार, द फैमिली मैन 3 की शूटिंग शुरू, सामने आई ये तसवीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें