Loading election data...

कई फिल्म फेस्टिवल्स में सराही गयी फ़िल्म ‘ब्लेस यू’…जल्द ही ओटीटी पर देगी दस्तक

'बेल्स यू' टीम की मेहनत इस तरह रंग लाई कि अंतरास्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म को खूब सराहना मिली. भूटान में ड्रक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विजेता भी सबित हुई. इस फिल्म की स्क्रीनिंग टोकियो के लिफ्ट-ऑफ फेस्टिवल और न्यूयॉर्क के 45वें एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित हुई.

By Budhmani Minj | September 22, 2022 2:35 PM

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर चुकी निर्माता निर्देशक संजय सुरे की फ़िल्म ब्लेस यू की हाल ही में मुम्बई में स्क्रीनिंग हुई जिसमें कई सारे मीडिया के लोग एवं फ़िल्म क्रिटिक्स के लोग मौजूद थे. फिल्म सभी को काफी पसंद आई और सभी ने फ़िल्म की कहानी, कलाकार एवं निर्देशक की काफी सराहना की. फिल्म के सभी कलाकार रंगमंच से जुड़े हुए हैं. कॅरोना काल में रंगमंच कर पाना नामुमकिन था.

फिल्म की शूटिंग मुम्बई में ही हुई है

करेज प्रोडक्शन के सहयोग से अपने एक मंचित नाटक ‘ द डेथ ऑफ ए गवर्नमेंट क्लर्क’ को फिल्म के स्क्रिप्ट में परिवर्तित किया और कहानी की पृष्ठ भूमि रशियन कल्चर से हटाकर मराठी परिवेश में डाली. एंटोन चेखोव द्वारा लिखित इस शॉर्ट स्टोरी से मध्यवर्गीय परिवार के जीवन का मर्म उठाकर फिल्म की कहानी को अंकिता गोसाई और संजय सुरे ने बखूबी बुना है. पूरे फिल्म की शूटिंग मुम्बई में ही की गई है,लेकिन मुम्बई को दिखाने का निर्देशक का जो नज़रिया है वो कमाल का है. फिल्म के माध्यम से मुम्बई के इस रूप को देख सभी निर्देशक की काफी तारीफ कर रहे थे.

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म

‘बेल्स यू’ टीम की मेहनत इस तरह रंग लाई की अंतरास्ट्रीय स्तर पर फ़िल्म को खूब सराहना मिली. भूटान में ड्रक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विजेता भी सबित हुई. इस फिल्म की स्क्रीनिंग टोकियो के लिफ्ट-ऑफ फेस्टिवल, यूरोप के पौस फेस्टिवल और न्यूयॉर्क के 45वें एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित हुई. फेस्टिवल का सफर अभी चल रहा है और रिलीज के लिए भी टीम प्रयासरत है.

इन्होंने निभाया है मुख्य किरदार

फिल्म के मुख्य किरदार सदानंद मुरकुटे और सरिता मुरकुटे हैं जिनको मनीष कुमार और अंकिता ने पर्दे पर जीवंत किया. मनीष कुमार और अंकिता मुम्बई में मुम्बा थिएटर ग्रुप का संचालन करते हैं. इनके साथ बाल कलाकार के रूप में नैनवी एवं शौर्य हैं तथा सहयोगी कलाकार कुमार गौरव एवं थस्वी वेनकट हैं तथा नकारात्मक भूमिका में मोहनीश कल्याण हैं.

ऐसी है फिल्म की कहानी

फिल्म ‘ब्लेस यू’ एक मध्यम वर्गीय परिवार की मानसिकता और उनके जीवन के मर्म को दिखाती है और फिल्म अंत में दर्शकों को एक उम्मीद दे कर जाती है उसी तरह से जिस तरह से मध्यम वर्गीय परिवार हर परिस्थिति में एक खुशनुमा माहौल बनाने के लिए प्रयासरत रहता है. कहानी एक छोटी सी घटना ‘छींक’ सदानंद मुरकुटे के दिमाग में इतना बड़ा रूप ले लेती है कि उसका पारिवारिक जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है और उसकी नॉकरी खतरे में पड़ जाती है. कहानी कभी गुदगुदाते हुए, कभी रुलाते हुए एक ऐसी घटना तक पहुँचती है,जिसकी वज़ह से बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश होता है और सदानंद मुरकुटे लोगों के नज़र में हीरो बन के उभरता है.

Also Read: माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, मां के रोल में दमदार अंदाज में दिखी एक्ट्रेस
संजय सुरे की पहली निर्देशित फिल्म

फिल्म की कहानी को निर्देशक एवं निर्माता संजय सुरे ने बहुत रचनात्मक तरीके से दर्शाया है. संजय सुरे ने जे.जे.स्कूल ऑफ आर्ट्स से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और वो गोल्ड मैडलिस्ट भी रहे हैं. पिछले तीस सालों से वे इस क्षेत्र में कार्यरत हैं. संजय सुरे की ये पहली निर्देशित फिल्म है. उन्होंने बखूबी अपनी रचनात्मकता को अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शाया है. निर्देशक संजय सूरे फ़िल्म को सभी दर्शकों तक पहुंचाने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए भी प्रयासरत हैं. उम्मीद है बहुत जल्द फिल्म ‘ब्लेस यू’ को सभी दर्शकों का प्यार मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version