11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The GOAT OTT: ओटीटी डेब्यू के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही तलपति विजय की फिल्म, फैंस ने दिया ऐसा रिव्यू

The GOAT OTT Release: तलपति विजय और निर्देशक वेंकट प्रभु की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम उर्फ ​​GOAT फाइनली ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों की ओर से तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एंजॉय किया जा सकता है.

The GOAT OTT Release: वेंकट प्रभु की लेटेस्ट फिल्म, द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम उर्फ GOAT, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. Sacnilk.com के अनुसार, तलपति विजय की फिल्म ने भारत में अब तक 250 करोड़ की कमाई कर ली है. अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. अगर अभी तक आपने एक्शन-थ्रिलर को नहीं देखा है, तो अब नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

किस ओटीटी पर रिलीज हुई तलपति विजय की द GOAT

तलपति विजय की फिल्म ने जैसे ही ओटीटी डेब्यू किया. फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. एक यूजर ने लिखा, “#THEGREATESTOFALLTIME रिव्यू: #तलपति की फिल्म देखने का सौभाग्य मिला, यह सब एक #वेंकटप्रभु @vp_offl सर के वीरतापूर्ण सिनेमाई अनुभव में! फिल्म पूरी तरह से पसंद आई और #TheGOATOnNetflix को दोबारा देख रहा हूं.” नेटफ्लिक्स इंडिया ने अनाउंस किया कि द GOAT, 3 अक्टूबर से उनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या आपने कभी शेर को G.O.A.T बनते देखा है?! तलपति विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम 3 अक्टूबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है. #TheGOATOnNetflix,”

GOAT ने 25 दिनों में कितने करोड़ की कमाई की

GOAT ने हाल ही में सिनेमाघरों में 25 दिन पूरे किए और दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. फिल्म को ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया गया है और अभी भी तमिलनाडु के चुनिंदा सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन जारी है. 29 सितंबर को डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने GOAT के 25वें दिन पूरे होने पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें लिखा, “भगवान दयालु हैं!!! आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारे #GOAT #TheGreatestOfAllTime को एक मेगा ब्लॉकबस्टर बनाया.”

तलपति विजय के अलावा ये स्टारकास्ट GOAT में मचा रहे हैं धमाल

वेंकट प्रभु की ओर से निर्देशित, GOAT एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें विजय दो भूमिकाओं में हैं. फिल्म के सहायक कलाकारों में प्रशांत, प्रभुदेवा, मोहन, जयराम, स्नेहा, लैला, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, वैभव, प्रेमगी अमरेन और युगेंद्रन महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. तलपति विजय मूवी में दोहरी भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Also Read- The GOAT Box Office Collection: तलपति विजय की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, यहां जानें अब तक का कलेक्शन

Also Read- The GOAT Box Office Collection: तलपति विजय की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, यहां जानें अबतक का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें