13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Great Indian Kapil Show 2 OTT: कपिल शर्मा का शो इस दिन से ओटीटी पर होगा स्ट्रीम, नोट कर लें डेट

The Great Indian Kapil Show 2 OTT Release Date: अगर आप भी कपिल शर्मा के बड़े फैन है और उनके पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो को मिस कर रहे हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है, क्योंकि 21 सितंबर से एक बार फिर आपको हंसी का अनलिमिटेड डोज मिलने वाला है.

The Great Indian Kapil Show 2 OTT Release Date: कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के दूसरे सीजन के लिए पूरी तरह तैयार है. जी हां आपने सही पढ़ा एक बार फिर दर्शकों को हंसी का अनलिमिटेड डोज मिलेगा और दिनभर के स्ट्रेस दूर होंगे. कपिल के अलावा शो में अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और सुनील ग्रोवर भी होंगे. आइये जानते हैं आप इसे कब और कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के धांसू टीजर में क्या है खास

दरअसल नेटफ्लिक्स ने आज द ग्रेट इंडियन कपिल शो का एक प्रोमो शेयर किया. जिसमें सभी स्टारकास्ट नजर आ रहे हैं. कपिल बाकी लोग से कहते हैं कि सुबह से 10-10 डोसे खा लिए हैं सबने.. कोई आइडिया आया कि नहीं. जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह कहती है कि जब रोज शनिवार आए तो दर्शक बोले कि हर एपिसोड इतना फनी है, इतना फनी है. इसपर तुरंत कपिल कहते हैं, लोग बोले कि ये शनिवार है या फिर फनीवार. इसपर सभी स्टार्स एक-एक पंच देते हैं और हंसने लगते हैं.

कब और कहां देख सकते हैं द ग्रेट इंडियन कपिल शो

इस कॉमडी शो को दर्शक नेटफ्लिक्स पर 21 से सितंबर से हर शनिवार एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 फरवरी से द ग्रेट इंडियन कपिल शो देखने के लिए तैयार हो जाइए हर शनिवार फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर!”

क्या सुमोना कॉमेडी शो में आएंगी नजर

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का पहला सीजन इस साल मार्च में शुरू हुआ था. इसमें दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, नीतू कपूर, रणबीर कपूर, विक्की और सनी कौशल जैसे स्टार्स दिखाई दिए. हालांकि, कपिल और उनकी टीम ने मई में सीजन के ऑफएयर होने की अनाउंसमेंट की. हालांकि, सुमोना चक्रवर्ती नए सीजन का हिस्सा होंगी या फिर नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है. उन्होंने हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लिया था.

Also Read- क्या फिर से कपिल शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती साथ में आएंगे नजर, VIDEO देख खुशी से झूमे, पूछने लगे ये सवाल

Also Read- Bigg Boss 18: द कपिल शर्मा शो फेम चंदू चायवाला ने ठुकराया सलमान खान का शो, कहा- इतने कैमरों…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें