The Kapil Sharma Show का ये कॉमेडियन एक्टिंग छोड़ सड़क पर बेच रहा चाय, देखें वायरल वीडियो

मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने एक्टिंग से अक्सर फैंस को हंसी से लोट-पोट करते हैं. हालांकि अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सुनील सड़क किनारे चाय बेचते दिखाई दे रहे हैं.

By Ashish Lata | April 9, 2022 4:53 PM
an image

मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अपने कॉमिक टाइमिंग से फैंस को एंटरटेन करते है. सोशल मीडिया पर सुनील की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. वह दर्शकों को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते है. द कपिल शर्मा शो में पहले तो वह गुत्थी के रोल में दर्शकों को लोटपोट करते थे, बाद में वह डॉक्टर गुलाटी बनकर लोगों को एंटरटेन किया. उनका दोनों की रोल एवरग्रीन रहा है. आज भी उनके डायलॉग दर्शकों के जुबान पर है.

हालांकि अब सुनील ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर फैंस हैरान और शॉक्ड है कि आखिरकार सुनील ये क्यों कर रहे हैं. वीडियो में सुनील ग्रेवर सड़क किनारे ठेले पर चाय बेचते दिखाई दे रहे हैं. वह चाय में अदरक डाल रहे हैं और उसे लोगों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं. सुनील का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कितना सही इंसान है…एकदम जमीन से जुड़ा हुआ…इसलिए आप मेरे फेवरेट हैं’. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अभिनेताओं को उनके जैसे स्थानीय लोगों के बीच व्यवहार करना चाहिए और रहना चाहिए…सादगी का स्तर सर. मुझे भी चाय पीनी है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सर मैं इतना किसी का फैन नहीं हूं पर आपका भूत बड़ा वाला फैन हूं…सुनील आप जानते हैं क्या… आप स्वाभाविक रूप से मूल हैं’. किसी फैन ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘आंटी बी लाइक :- अरे चैन नहीं बनानी अति तो क्यू बना रहे हो? अधिक चाय तो अच्छा गिरा दी है’.


वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील ग्रोवर इन-दिनों ऋषिकेश में अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे हैं. एक्टर अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके है. जिसमें ‘भारत’, ‘गब्बर इज बैक’ और ‘बागी’ शामिल हैं. पिछली बार वह ‘सनफ्लॉवर’ (Sunflower) वेब सीरीज में नजर आए थे. वह कई रिएलिटी शो के भी हिस्सा रह चुके हैं.

Exit mobile version