profilePicture

TKSS: Anuradha Paudwal ने क्यों बॉलीवुड सॉन्ग गाना छोड़ दिया? अब सिंगर ने खुद किया खुलासा

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में अनुभवी सिंगर उदित नारायण, कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) सेलिब्रिटी के तौर पर पहुंचे. तीनों ने यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर कई खुलासे किये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2021 9:41 AM
an image

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्ट एपिसोड में अनुभवी सिंगर उदित नारायण, कुमार शानू और अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) सेलिब्रिटी के तौर पर पहुंचे. तीनों ने यहां अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाईफ को लेकर कई खुलासे किये. वहीं अनुराधा पौडवाल ने इस मंच पर खुलासा किया कि उन्होंने क्यों बॉलीवुड फिल्मों में गाना छोड़कर भक्ति संगीत की ओर रुख किया.

उन्होंने कहा, ” फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स या किसी फिल्म के हिट होने पर हीरो, हीरोइन, उनके मूड पर गाने मिलते हैं. तो थोड़ा मुझे इनसिक्योर सा लग रहा था. और भक्ति संगीत हमेशा से अच्छा लगता है. इसलिए मैंने बॉलीवुड में गाना छोड़कर भक्ति गाना शुरू कर दिया.”

उन्होंने आगे कहा,” भक्ति संगीत में हमारे पास बहुत सारे मैटिरियल हैं. जिसे आप पूरी श्रद्धा से नहीं करते, तो उसे इतना समय नहीं दे पाते. मेरे हिसाब से पॉपुलैरिटी का पीक जिस वक्त था, आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, ये सभी फिल्में हिट हुई, उसके बाद मैंने खुद को इधर ट्रांसफर कर दिया और भक्ति संगीत गाना शुरू कर दिया.”

Also Read: मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता का छलका दर्द, पहली बार खोये बॉयफ्रेंड और बचपन की कड़वी यादें की शेयर

शो के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि अनुराधा पौडवाल का असली नाम अल्का था. कपिल ने उनसे पूछा, हमने सुना है कि अनुराधा जी का असली नाम अल्का था. वो कहते हैं, आपने इस वजह से तो अपना नाम नहीं बदल दिया क्योंकि उदित जी छेड़ते रहेंगे. इसपर अनुराधा पौडवाल कहती हैं कि जितने भी महाराष्ट्रियन होते हैं उनका शादी के बाद नाम बदला जाता है. शादी के बाद उनकी नाम अनुराधा पौडवाल रखा गया.

उन्होंने यह भी कहा कि, घर में उन्हें हरकोई अल्का कहकर पुकारता है, हालांकि बाहर की दुनिया के लिए वो अनुराधा पौडवाल है. शो के कई सारे प्रोमो सामने आ गये हैं जिसमें तीनों मेहमान कपिल के शो में मस्ती करते दिख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version