11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show: पहली शादी टूटने के बाद परमीत सेठी को दिल दे बैठी थीं अर्चना पूरन सिंह, यूं मिले थे दोनों, ऐसी है लव स्टोरी

Archana Puran Singh and Parmeet Sethi lovestory : अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में मिस ब्रिगैंजा के रोल ने उन्हें फेमस कर दिया था. आज अर्चना 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में जज की भूमिका में नजर आती है. हमेशा मुस्कुराती हुई दिखने वाली अर्चना और परमीत सेठी (Parmeet Sethi) की लवस्टोरी काफी दिलचस्प हैं.

Archana Puran Singh and Parmeet Sethi lovestory : अर्चना पूरन सिंह लंबे समय से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. 100 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में मिस ब्रिगैंजा के रोल ने उन्हें फेमस कर दिया था. आज अर्चना ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में जज की भूमिका में नजर आती है. हमेशा मुस्कुराती हुई दिखने वाली अर्चना और परमीत सेठी (Parmeet Sethi) की लवस्टोरी काफी दिलचस्प हैं.

अर्चना पूरन सिंह ने 1992 में परमीत सेठी से शादी की थी. उनके दो बेट है, जिनका नाम आर्यमन और आयुष्मान है. लेकिन क्या आप जानते है इससे पहले भी अर्चना की शादी हो चुकी थी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अर्चना की पहली शादी से वो खुश नहीं थीं. तलाक के बाद अर्चना टूट चुकी थीं और उनका प्यार से भी भरोसा उठ चुका था.

अर्चना और परमीत ने 4 साल तक किया था एक-दूसरे को डेट

अर्चना ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘तलाक हो जाने के बाद मुझे किसी तरह की कोई उम्मीद नहीं थी कि मैं दूसरी शादी करूंगी.’ इस दौरान अचानक उनकी परमीत से मुलाकात हो गई और दोनों एक दूसरे के प्यार में कदर डूब गए. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. चार साल डेट करने के बाद 1992 में दोनों ने शादी कर ली.

दोनों की पहली मुलाकात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक बार परमीत सेठी ने अर्चना के बारे में बात करते हुए कहा था कि, ‘मेरे लिए वो पहली नज़र का प्यार था. मैं अर्चना की खूबसूरती का दीवाना था’. वहीं अर्चना ने भी परमीत से अपनी पहली मुलाकात के बारे में कहा था कि- ‘मैं पहली बार परमीत से एक पार्टी में मिली थी. उस वक्त मैं एक मैग्जीन पढ़ रही थी, इतने में परमीत ने बिना मुझसे पूछे मेरे हाथ से वो मैग्जीन खींच ली और अपने किसी दोस्त को उसमें छपी अपनी एक तस्वीर दिखाने लगे. ये सब मुझे काफी अजीब लगा. लेकिन उन्होंने मुझे इसके लिए सॉरी बोला, जो मुझे अच्छा लगा.’

Also Read: क्या शादी के बंधन में बंधने वाली हैं नेहा कक्कड़? इस शख्स से जुड़ सकता है रिश्ता!

कपिल शर्मा में बताया था ये दिलचस्प किस्सा

हाल ही में द कपिल शर्मा शो’ में अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी कश्मीरा नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी और अपने रिश्तों से जुड़े कुछ दिलचस्प राज बताए थे. इस दौरान अर्चना ने बताया था कि, “हमने रात को 11 बजे एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया और फिर हम पंडित जी को ढूंढने लगे. करीब 12 बजे हमें एक पंडित जी मिले, जिन्होंने हमसे पूछा कि क्या हम भागकर शादी तो नहीं कर रहे हैं और लड़की बालिग है या नहीं? इस पर परमीत ने जवाब दिया, मेरे से ज्यादा बालिग है लड़की! तब पंडित जी ने कहा, ऐसे नहीं होती शादी, मुहूर्त निकलेगा और फिर होगी. हमने उसी रात उन्हें पैसे दिए और अगली सुबह 11 बजे हमारी शादी हो गई.”

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें