The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ स्‍वीमिंग बिकिनी में दिखीं बेहद बोल्‍ड, इंटरनेट पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की हॉट Photos

the kapil sharma show bhuri aka sumona chakravarti in swimming pool actress bold and hot look viral on internet fans comment bahut khubsurat ho bud : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी तसवीरों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अक्‍सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 5:41 PM

The Kapil Sharma Show, Bhuri aka Sumona Chakravarti Bold Photo : एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अपनी तसवीरों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अक्‍सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी हर तसवीर पर लाखों लाइक्स एंड खूब सारे कमेंट्स करते हैं. सुमोना रीयल लाईफ में काफी स्टाइलिश हैं. इस बीच सुमोना की एक तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसमें वह बिकनी में नजर आ रही हैं.

इस तसवीर में वो ब्‍लैक बिकिनी में पूल में नजर आ रही हैं. उनकी इस तसवीर में एक्‍ट्रेस बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. इस तसवीर को सुमोना के फैन क्‍लब से शेयर किया गया है. हालांकि उनकी ये तसवीर लेटेस्‍ट नहीं है, यह पिछले साल की तसवीर है जब वह पूल में सुकून के पलों को इंज्‍वॉय कर रही हैं. सुमोना की कइ्र तसवीरें हैं जिसमें वो पूल और समुद्र किनारे दिख रही हैं.

इस तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा,’ सच बताओ देखते क्या हो चाँद को?…बेइन्तिहां तो खूबसूरत आप हो देखो…’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बेहद खूबसूरत हो और पर्सनैलिटी भी दमदार है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सुंदर सुमोना.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍वीन सुमोना चक्रवर्ती.’ इस तसवीर पर लोग दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

सुमोना की एक और तसवीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह रेड बिकनी में नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस की इस तसवीर पर भी लोग जमकर प्‍यार बरसा रहे हैं. सुमोना अपनी हर तसवीर को लेकर चर्चा में आ जाती है. वह ट्र‍ेडिशनल और वेस्‍टर्न दोनों लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.


Also Read: युजवेंद्र चहल की पत्नी Dhanashree Verma ने किया ‘कौन सा नशा करता है’ पर धांसू डांस, Video Viral

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की ‘भूरी’ यानी सुमोना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. कपिल शर्मा शो में उनकी और कपिल की जुगलबंदी फैंस को खूब भाती है. सुमोना और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. उन्‍होंने कई फिल्‍मों और टीवी सीरीयल्‍स में काम किया है. फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभा रही हैं. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है.

Next Article

Exit mobile version