The Kapil Sharma Show की 'भूरी' इस खास शख्स के साथ दिखी पूल में, बिकिनी फोटोज से बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती आए दिन अपनी तसवीरों से लाइमलाइट में छाई रहती हैं. सुमोना काफी स्टाइलिश है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में भूरी के रोल में देखती है. इन दिनों वो शो में नए लुक में दिखती है.

Sumona Chakravarti | instagram

इन दिनों सुमोना की पूल फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बिकिनी पहने नजर आ रही है. साथ ही उनके टीवी एक्ट्रेस और कसौटी जिंदगी की में वैंप का रोल निभा चुकी कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया नजर आई थी.

Sumona Chakravarti | instagram

बिकिनी पहने सुमोना औऱ उर्वशी पूल में रिलैक्स करते दिखी थी. तसवीर में दोनों के टैटूज साफ दिख रहा है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना और कपिल शर्मा काफी समय से साथ में काम करते आ रहे है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट्स करते रहते है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इनकी तसवीरें इंटरनेट पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाती है. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.

Sumona Chakravarti | instagram

सुमोना पूल फोटोज शेयर करने से भी पीछे नहीं हटती. उनकी हर पूल फोटो पर जबरदस्त लाइक्स एंड कमेंट्स आते है.

Sumona Chakravarti | instagram