19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show: अजय देवगन से कपिल शर्मा ने पूछा-कनाडा तक छोड़ दोगे? एक्टर ने इस सवाल का दिया ये जवाब

'द कपिल शर्मा शो' पर अजय देवगन अपनी फिल्म रनवे 34 प्रमोशन करने के लिए आए. कपिल शर्मा ने लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसके कॉमेडी किंग उनसे पूछते है, 'सर जी हम भी यूएस, कनाडा शूट के लिए जा रहे है. तो हमें छोड़ दोगे?

Ajay Devgn in The Kapil Sharma Show: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फिल्म रनवे 34 (Runway 34) 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म में अजय ने पायलट विक्रांत खन्ना का रोल प्ले किया है. वहीं, रकुल प्रीत सिंह को-पायलट के किरदार में दिखी. एक्टर मूवी के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे. इस दौरान कपिल ने एक बेहद मजेदार वीडियो पोस्ट किया है.

‘द कपिल शर्मा शो’ पर स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए जाते है. कपिल शर्मा ने लेटेस्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में अजय देवगन दिख रहे है. उनके पास कपिल और कीकू शारदा आते है और कहते है, ‘अरे अजय सर, वाओ सर आप पायलट बन गए मुबारक हो.’

https://www.instagram.com/p/CcacdV2jbqD/

इसके बाद कपिल शर्मा, अजय देवगन से कहते है, ‘सर जी हम भी यूएस, कनाडा शूट के लिए जा रहे है. तो हमें छोड़ दोगे? पर सवारी कितना लोगे?’ इसपर अजय उन्हें जवाब देते हुए कहते है, ‘मैं तांगा चलाता हूं?’ इसके बाद वो कीकू की तरफ इशारा करके कहते है, और ये जहाज भी सवारी है? इसके बाद कपिल उन्हें फेक पायलट कहते है और वहां से भाग जाते है.

Also Read: Kapil Sharma B’day: अपने जन्मदिन पर दिल खोलकर नाचे कपिल शर्मा,साथ दिखी पत्नी गिन्नी और बेटी अनायरा, VIDEO

ये वीडियो कपिल शर्मा और अजय देवगन ने हंसी- मजाक के लिए बनाया है. इसपर यूजर्स रिएक्ट भी कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कितना फनी वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा, अजय सर आपके एक्स्प्रेशन कमाल है. एक और यूजर ने लिखा, कपिल पाजी आप कब कनाडा आ रहे. कई यूजर्स इस एपिसोड के बारे में पूछ रहे है.

गौरतलब है कि अजय देवगन ने फिल्म रनवे 34 का निर्देशन भी किया है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला गाना Mitra Re रिलीज हुआ था. गाने को जसलीन रॉयल ने कंपोज किया है. मित्रा रे के बोल आदित्य शर्मा के हैं. इसे अरिजीत सिंह और जसलीन रॉयल ने गाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें