The Kapil Sharma Show: नन्ही फैन की इस रिक्वेस्ट को मना नहीं कर पाए कपिल शर्मा, ऐसे पूरी की बच्ची की विश

कपिल शर्मा शो को लाइव देखने की इच्छा कपिल की एक छोटी सी फैन ने जताई थी. जिसके बाद कॉमेडी किंग ने उसकी ये विश पूरी कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2021 12:26 PM
an image

The Kapil Sharma Show: टीवी शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने पंच और जोक्स से फैंस को दिवाना बना देते है. उनका शो देखने के लिए लोगों खासे उत्साहित रहते है. ऑडियंस वाली सीट भी हमेशा भरे होते है. अब कपिल ने अपने एक फैन की विश पूरी की है, जिसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे है.

दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने ट्विटर पर अक ट्वीट का जवाब दिया हैं, जिसे लेकर उनकी खूब वाहवाही हो रही है. कपिल को टैग करते हुए एक यूजर ने लिखा, मेरी बेटी पहली बार मुंबई गई और वह आपका लाइव शो देखना चाहती है ..उसे आपका शो पसंद है. हम 23 सुबह से यहां से निकलेंगे. कृपया उसे और मेरे परिवार को अपने शो का हिस्सा बनने का मौका दें.

इस ट्वीट का जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, भाई हम कल शूटिंग कर रहे हैं, कृपया मुझे अपना संपर्क भेजें, मेरी टीम का कोई व्यक्ति आपसे संपर्क करेगा और आपके लिए व्यवस्था करेगा, धन्यवाद. कॉमेडी किंग का ये ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और फैंस इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है.

कपिल शर्मा ने अपनी नन्हीं फैन का सपना पूरा कर लोगों का दिल जीत लिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, कपिल गुड यार इंसानियत पहले होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, भाई लॉटरी लग गई आपकी. एक यूजर ने लिखा, ऐसे नेक दिल आदमी, लव यू कपिल सर. एक अन्य यूजर ने लिखा, मैन विथ गोल्डन हार्ट.

Also Read: KBC 13: 9 साल के इस बच्चे ने उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बोले- नहीं खेलना आपके साथ भाईसाहब, VIDEO

गौरतलब है कि कपिल शर्मा शो में बीते एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म अंतिम के प्रमोशन के लिए आए थे. उनके साथ एक्टर के जीजा आयुष शर्मा भी थे. कपिल ने दोनों के साथ खूब सारी मस्ती की और उनसे कई दिलचस्प सवाल भी पूछे.

Exit mobile version