24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show फेम ‘चिंकी मिंकी’ ने ‘छलिया छलिया’ सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, आपने देखा क्या ये VIDEO?

Chinky Minky dance video : सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में दर्शकों को अपनी अदाकारी से इंप्रेस करने वाली दो जुड़वां बहनें चिंकी और मिंकी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) 'छलिया- छलिया' गाने पर कमाल का डांस करते दिख रही है. वीडियो में दोनों की अदाएं फैंस को दिल जीत रही है.

Chinky Minky dance video : सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में दर्शकों को अपनी अदाकारी से इंप्रेस करने वाली दो जुड़वां बहनें चिंकी और मिंकी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ‘छलिया- छलिया’ गाने पर कमाल का डांस करते दिख रही है. वीडियो में दोनों की अदाएं फैंस को दिल जीत रही है.

चिंकी मिंकी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. वीडियो में दोनों बहनों ने व्हाइट कलर की टॉप और ब्लैक जींस पहनी हुई हैं. साथ ही उन्होंने सन ग्लासेस भी लगाए हुए है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन वाकई शानदार है. ये वीडियो फैंस खूब देख रहे है और इसपर कमेंट भी कर रहे है.

इस वीडियो को अबतक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हालांकि वीडियो लेटेस्ट नहीं है, लेकिन फिर भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. बता दें कि द कपिल शर्मा शो के अलावा दोनों बहनें टिक-टॉक वीडियो एप पर भी काफी फेमस है. दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. खुद कपिल शर्मा भी दोनों को पहचानने में धोखा खा गए थे. ‌

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ ने कश्मीरी लुक से फैंस को बनाया दीवाना, बोले- ‘ये वाली गुलाबो टप्पू…’

टवींस होने के कारण इनका चेहरा काफी मिलता है और दोनों ने हेयरकट भी एक जैसा ही रखा है, साथ ही दोनों काफी स्टाइलिश अंदाज में बात करती हैं. वहीं, हाल ही में ऐसी रिपोर्ट थी कि सुरभि और समृद्धि सब टीवी के चर्चित शो ‘हीरो- गायब मोड ऑन’ में नजर आ सकती है.

दोनों बहनें इसी साल फरवरी में पटना पहुंची थीं. प्रभात खबर से बातचीत में उन्‍होंने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के सवाल पर जवाब दिया था,’ मैं तो फिल्मों में जाना चाहती हूं, इसका पता नहीं ? साथ ही बताया कि आगे जो मिले उसे करना है. इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतर काम मिले, जो जरूर करेंगे. हम दोनों बहने इसके लिए तैयार हैं.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें