22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब मैं टेरेंस के घर गई तो वहां एक लड़की थी…’ गीता कपूर ने कोरियोग्राफर के अफेयर को लेकर खोला राज

कपिल के शादी के सवाल पर टेरेंस ने कहा कि वो शादीशुदा लगते हैं. जिसपर जय भानुशाली कहते कि वो शादी करना ही नहीं चाहते. इसके बाद गीता कपूर कहती हैं, मैं बताऊं तेरे घर पर किसको देखा था. कपिल गीता से कुछ और डिटेल्स शेयर करने के लिए कहते हैं.

Geeta Kapoor on Terence Lewis affair: द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में इंडियाज बेस्ट डांसर्स के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस पहुंचे थे. उनके साथ शो के होस्ट जय भानुशाली भी मौजूद थे. कपिल शर्मा ने तीनों जजों के साथ जमकर मस्ती की. वो सोनाली बेंद्र के साथ फ्लर्ट करते नजर आये तो वहीं उन्होंने गीता कपूर के भी लुक की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने टेरेंस लुईस से पूछा कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की है. इस लेकर गीता कपूर ने दिलचस्प खुलासा और टेरेस का रिएक्शन देखने लायक था.

गीता कपूर ने खोला राज

कपिल के शादी के सवाल पर टेरेंस ने कहा कि वो शादीशुदा लगते हैं. जिसपर जय भानुशाली कहते कि वो शादी करना ही नहीं चाहते. इसके बाद गीता कपूर कहती हैं, मैं बताऊं तेरे घर पर किसको देखा था. कपिल गीता से कुछ और डिटेल्स शेयर करने के लिए कहते हैं. वो कहती हैं कि, मैं नाम नहीं बता सकता हूं लेकिन एक दिन मैं इसके घर गई थी और मुझे एक लड़की दिखी थी. जय मजाक में कहते हैं मैं उस लड़की का नाम बता दूं, जिसके बाद गीता तुरंत कहती हैं- जय तेरी पोल खोलूं.

कपिल ने उड़ाया था सुमोना का मजाक

शो में कपिल की पत्नी का किरदार निभानेवाली सुमोना चक्रवर्ती की एंट्री होती है और टेरेंस और गीता से उन्हें डांस सिखाने के लिए कहती है क्योंकि उन्होंने सुना है कि जो कपल एक साथ डांस करते हैं उनकी नजदीकियां बढ़ जाती हैं. कपिल कहते हैं कि यह गलत है क्योंकि ऐसा होता तो गीता और टेरेंस सिंगल नहीं होते.

Also Read: कपिल शर्मा शो से रिप्लेस होंगी अर्चना पूरन सिंह? इस एक्ट्रेस ने दिखाई दिलचस्पी, कॉमेडियन ने खुद दिया ऑफर
नोरा फतेही को डेट करने पर टेरेंस ने कही थी ये बात

पिछले दिनों ऐसी अटकलें थीं कि टेरेंस और नोरा फतेही एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. नोरा के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों के बारे में आरजे सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए टेरेंस ने चुटकी लेते हुए कहा था, “राज की बात राज रहने दो…मैं आपको ऑफ-कैमरा बताऊंगा.” उन्होंने आगे कहा था, “हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. मुझे लगता है कि हमारी ऑन-स्क्रीन बहुत अच्छी केमिस्ट्री है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक बहुत ही स्वतंत्र व्यक्ति हैं, और मुझे उनकी ऊर्जा और वाइब भी पसंद है. वह एक डांसर रही हैं. इसलिए वह इसे समझती है. वह बहुत मेहनती भी है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें