16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा के शो को बायकॉट करने की मांग, ‘बच्‍चा यादव’ के इस सीन पर मचा बवाल

the kapil sharma show kiku sharda aka baccha yadav copying arnab goswami angry fans boycott the kapil show latest episode bud : कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्‍ट एपिसोड की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस एपिसोड में बच्चा यादव यानी कीकू शारदा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के शो की नकल करते नजर आए थे. जिसमें एक डिबेट शो की नकल की गई थी.

The Kapil Sharma Show : कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के लेटेस्‍ट एपिसोड की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. इस एपिसोड में बच्चा यादव यानी कीकू शारदा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के शो की नकल करते नजर आए थे. जिसमें एक डिबेट शो की नकल की गई थी. इस डिबेट का नाम रखा गया था ‘रद्दी खबर’. अब सोशल मीडिया पर शो के बायकॉट की मांग उठ रही है.

इस एपिसोड से न सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के फैंस बल्कि एडिटर अर्नब गोस्वामी के फैंस भी नाराज हो गए. उन्‍होंने कीकू शारदा के डायलॉग ‘मुझे जग दो’ को लेकर भी गुस्‍सा प्रकट किया है. ट्विटर पर #BoycottKapilSharmaShow ट्रेंड कर रहा है. इससे पहले कपिल के शो का बहिष्कार करने की बात उठी थी. लोगों का कहना था कि सलमान खान, द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं, ऐसे में उन्‍हें इस शो का बहिष्‍कार करना चाहिए.

हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया गया था जिसमें कीकू शारदा के साथ कृष्णा अभिषेक सपना बनकर बैठे हुए दिखे थे. इस दौरान बच्चा मनोज से कई सवाल पूछते है, लेकिन जैसे ही वो जवाब देने लगते है तो बच्चा चिल्लाने लगता है और उन्हें जवाब देने नहीं देता. कीकू इस दौरान किसी को भी बोलने का मौका ही नहीं देता. इस वीडियो में बच्चा यादव बने कीकू शारदा चिल्ला रहे हैं- मुझे जग दो, जग दो. जिसके बाद कपिल शर्मा उनपर पानी डाल देते है.

Also Read: Bigg Boss 14 : पवित्रा पुनिया का कौन सा राज है एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के पास… इस सीजन में हो सकती है एंट्री

बता दें कि इस हफ्ते शो में मनोज बाजपेयी और अभिनव शुक्‍ला गेस्‍ट बनकर आए थे. प्रोमो में कीकू शारदा से मनोज वाजपेयी से पूछते हैं,’ मनोज जी प्यार भरा सवाल आपसे पूछना चाहेंगे. आपको इस इंडस्ट्री में 25 साल का अनुभव है तो फिर आज ऐसा क्या हुआ कि आप 25 साल के अनुभव को छोड़ कर 55 साल के अनुभव के साथ आए हैं.

बता दें शो का एक और प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हुआ था. प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल दोनों का जोरदार स्‍वागत करते हैं और पूछते हैं मुंबई में का बा. इसके बाद वह अनुभव सिन्‍हा से कहते हैं कि मनोज सर ने इस वीडियो में गाया भी है और एक्टिंग भी की है. वह पूछते हैं कि – अनुभव सर आपको मनोज जी की गायकी पर पूरा भरोसा था? डायरेक्‍टर तुरंत कहते हैं ना. सभी ठहाके लगाते हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें