14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show के ‘बच्चा यादव’ की पत्नी हैं काफी स्टाइलिश, सुमोना से कम खूबसूरत नहीं कीकू शारदा की पत्नी

The Kapil Sharma Show, Kiku Sharda, baccha yadav wife: 'द कपिल शर्मा शो' में बच्चा यादव के रोल से और कीकू शारदा (Kiku Sharda) काफी पॉपुलर हो चुके है. उनका कॉमेडी करने का अंदाज और उनके पंच लोगों को काफी पसन्द आते है. साथ ही कीकू एक जबरदस्त डांसर भी है और इसका सबूत एक्टर ने शो के दौरान कई बार दिया है. शो में भारती सिंह के पति का रोल करने वाले बच्चा की असल जिंदगी में वाइफ बेहद सुन्दर है.

The Kapil Sharma Show, Kiku Sharda, baccha yadav wife: ‘द कपिल शर्मा शो’ में बच्चा यादव के रोल से और कीकू शारदा (Kiku Sharda) काफी पॉपुलर हो चुके है. उनका कॉमेडी करने का अंदाज और उनके पंच लोगों को काफी पसन्द आते है. साथ ही कीकू एक जबरदस्त डांसर भी है और इसका सबूत एक्टर ने शो के दौरान कई बार दिया है. शो में भारती सिंह के पति का रोल करने वाले बच्चा की असल जिंदगी में वाइफ बेहद सुन्दर है.

कीकू शारदा की पत्नी प्रियंका है बेहद स्टाइलिश

कीकू शारदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कीकू की पत्नी का नाम प्रियंका शारदा है, जिनसे उन्होंने 2003 में शादी की थी. इस कपल के दो बेटे हैं और उनका नाम आर्यन और शौर्य है. कीकू की वाइफ बेहद खूबसूरत है औऱ काफी स्टाइलिश भी. प्रियंका की कई तसवीरें एक्टर ने साथ में शेयर की हुई है, जिसमें उनका लुक हर बार अलग- अलग दिख रहा है.

कीकू शारदा प्रियंका को मानते है लकी चार्म

कॉमेडियन कीकू शारदा अपनी पत्नी प्रियंका को अपना लकी चार्म मानते हैं. प्रियंका लाइमलाइट से दूर रहती है, लेकिन पिछले साल वो कपिल शर्मा शो में नजर आई थी. इस दौरान उन्होंने शो में बताया था कि कैसे दो मुलाकात के बाद ही दोनों ने फैसला ले लिया था कि वो शादी कर रहे है. उनकी प्रियंका संग अरेंज मैरिज हुई है. बता दें कि प्रियंका मलेशिया में रहती थी.

शो में बच्चा यादव- अच्छा यादव

कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा बच्चा यादव और अच्छा यादव के रोल में दिखते है. बच्चा यादव भारती सिंह के पति के रूप में दिखते और दोनों के 11 बच्चे है. उनकी साली का रोल सुमोना चक्रवर्ती निभाती है. वहीं, बच्चा यादव के भाई अच्छा यादव विदेश में रहते है. अच्छा अपने बोलने के अंदाज से फैंस को खूब हंसाते है.

जल्द आने वाला है कपिल शो टीवी पर

कपिल शर्मा शो जल्द ही टीवी पर फिर से वापस आने वाला है. शो को लेकर कई अपडेट्स सामने आते रहते है. इसके बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि शो की कंफर्म डेट की तारीख अभी तय नहीं है. जाहिर है कि चैनल कंफर्म डेट लॉक होने पर आधिकारिक घोषणा भी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें