The Kapil Sharma Show : मनोज बाजपेयी को गर्लफ्रेंड ने गिफ्ट की थी टीशर्ट, इंटरवल के दौरान हुआ कुछ ऐसा… यहां देखें VIDEO

The Kapil Sharma Show manoj bajpayee girlfriend gifted him t shirt this actor revealed awkward incident video upcoming episode bud : सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) लगातार लोगों चेहरे पर मुस्‍कान बिखेर रहा है. इस वीकेंड शो में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा नजर आएंगे. कपिल शर्मा के शो में दोनों फेमस सेलेब्‍स दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2020 2:34 PM
an image

The Kapil Sharma Show : सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) लगातार लोगों चेहरे पर मुस्‍कान बिखेर रहा है. इस वीकेंड शो में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी और डायरेक्‍टर अनुभव सिन्‍हा नजर आएंगे. कपिल शर्मा के शो में दोनों फेमस सेलेब्‍स दर्शकों को हंसाते नजर आएंगे. कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम इन मेहमानों के साथ जमकर मस्‍ती करनेवाली हैं. अब शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

प्रोमो में दिखाया गया है कि कपिल दोनों का जोरदार स्‍वागत करते हैं और पूछते हैं मुंबई में का बा. इसके बाद वह अनुभव सिन्‍हा से कहते हैं कि मनोज सर ने इस वीडियो में गाया भी है और एक्टिंग भी की है. वह पूछते हैं कि – अनुभव सर आपको मनोज जी की गायकी पर पूरा भरोसा था? डायरेक्‍टर तुरंत कहते हैं ना. सभी ठहाके लगाते हैं.

इसके बाद कपिल कहते हैं कि अनुभव सिन्‍हा सर ने कई बार इंटरव्‍यू में कहा है कि मुझे एक्टिंगनहीं आती है, लेकिन इन्‍हें कई कास्टिंग डायरेक्‍टर ऑफर करते रहते हैं. अनुभव सिन्‍हा कहते हैं कि ऐसा तो कुछ नहीं है. कपिल शर्मा तुरंत कहते हैं कि यह शो भी चलाना होता है उस हिसाब से सवाल पूछने होते हैं. अनुभव सिन्‍हा कहते हैं,’ अक्‍सर मुझे फोन आते रहते हैं, एक दो बार मैंने मना किया तो वह रोल बच्‍चन साहब को दिया गया, फिर हंसते हुए कहते हैं- शो चलाना है न भाई.’

इसके बाद मनोज वाजपेयी ने गर्लफ्रेंड का किस्‍सा सुनाते हुए कहा,’ पहली बार एक लड़की को डेट करना शुरू किया मैंने और उसके साथ एक प्‍ले देखने गया. उसने मुझे एक टीशर्ट गिफ्ट किया था. उसे मैंने अच्‍छे से कमरे में टांग दिया था. अचानक इंटरवल में मेरा एक दोस्‍त निकला. उसने कहा और मनोज क्‍या हाल है. अचानक से उस लड़की ने कहा ये शर्ट वो वाली शर्ट है जो मैंने तुम्‍हें दी थी. उसने फिर पूछा कि इसने कैसे पहनी है, मैंने कहा पता नहीं कैसे पहनी है.’ इस प्रोमो को खूब पसंद किया जा रहा है.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा को मिल गई अर्चना सिंह की रिप्‍लेसमेंट, एक्‍ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्‍शन, यहां देखें VIDEO

बता दें कि पिछले हफ्ते शो में पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat)’ के कलाकार आए थे. जिन्‍होंने ‘महाभारत’ की शूटिंग से जुड़ी कई दिलचस्‍प किस्‍से सुनाए थे. उससे पिछले हफ्ते आशुतोष राणा अपनी पत्‍नी और अभिनेत्री रेणुका शहाणे के साथ मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी लवस्टोरी के बारे में बताया था. वहीं, टैलेंटेड सिंगर्स हर्षदीप कौर और रिचा शर्मा भी आयी थी. इस दौरान सबने मिलकर शो में खूब मस्ती की. शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियोज भी वायरल हुए थे.

Posted By: Budhmani Minj

Exit mobile version