17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : क्या कपिल के कॉमेडी शो से भारती सिंह को निकाल दिया गया? अगले एपिसोड से ही नहीं दिखेंगी…!

the kapil sharma show post the drug controversy bharti singh be banned from the show know latest update bud : कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachia) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. उन्हें जमानत मिल चुकी है. भारती सिंह द कपिल शर्मा शो में बुआ के किरदार से लोगों को एंटरटेन करती हैं.

The Kapil Sharma Show, Bharti Singh : कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में एनसीबी ने भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachia) को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. उन्हें जमानत मिल चुकी है. भारती सिंह द कपिल शर्मा शो में बुआ के किरदार से लोगों को एंटरटेन करती हैं. लेकिन खबरों के अनुसार, अब चैनल नहीं चाहता कि भारती सिंह शो में आनेवाले दिनों में न‍जर आए.

स्‍पॉटब्‍वॉय ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि, चैनल ने तो भारती को इस शो से हटाने का फैसला कर लिया है लेकिन शो के होस्ट कपिल शर्मा इसके खिलाफ हैं. हालांकि चैनल की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सूत्र ने आगे बताया, ‘ यह तय है कि भारती सिंह को शो से बाहर रखा जाएगा. कपिल का शो एक पारिवारिक शो है. स्पॉटबॉय को सूत्र ने बताया कि उन्हें विवादों से मुक्त हंसी की जरूरत है.

हालांकि, कपिल शर्मा के शो में नियमित नहीं हैं, लेकिन भारती सिंह कुछ एपिसोड में ही नजर आती है. जब साल 2018 में कपिल के शो को उनके खराब स्वास्थ्य के कारण बंद कर दिया गया था, तो वह उनके साथ खड़ी थी. कपिल शर्मा और भारती सिंह की पिछले काफी समय से अच्‍छी दोस्‍ती है. दोनों कई मौकों पर एकदूसरे के साथ खड़े नजर आए हैं.

वहीं जमानत मिलने के बाद भारती का पहला सोशल मीडिया पोस्ट भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने भगवान गणपति की तसवीर शेयर की थी और इसके साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी पोस्ट किया था. इस तसवीर को शेयर करना यही दिखा रहा है कि वो भगवान का शुक्रिया अदा कर रही है. हालांकि एनसीबी की जांच जारी है, लेकिन भारती को इसमें राहत मिलना बहुत बड़ी बात है.

Also Read: कुंडली भाग्‍य की ‘प्रीता’ का समंदर किनारे दिखा हॉट लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की बोल्‍ड PHOTOS

बता दें कि भारती सिंह कपिल शर्मा शो में नजर आती है. वह शो में अलग-अलग रोल करती है. वहीं, हाल ही में वह अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रिएलिटी डांस शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को होस्‍ट करती नजर आई थीं.

गौरतलब है कि एनसीबी की टीम ने शनिवार 21 नवंबर को भारती के घर और ऑफिस पर छापेमारी की थी. जिसमें बाद भारती के घर से करीब 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था. भारती और उनके पति हर्ष को एनसीबी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. पूछताछ के दौरान दोनों ने ड्रग्स के सेवन की बात कुबूल की थी. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर 4 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें