13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kapil Sharma Show: Archana जी भी शार्क हैं, सिद्धू नाम की मछली को खा गईं,Archana Puran ने यूं किया रिएक्ट

कपिल शर्मा अपने शो में हंसी मजाक में अर्चना पूरन सिंह को कहते है कि वो भी एक शार्क है. कपिल ने ये बात सारे दर्शक और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेज के सामने कही.

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बीते दिन ‘शार्क टैंक इंडिया’ (Shark Tank India) के जजेज गेस्ट बनकर आई थे. शो में नमिता थापर, विनीता सिंह, अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल, अनुपम मित्तल और गजल अलाग आई थी. इस दौरान हंसी- मजाक में कपिल ने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को भी एक शार्क बताया.

शार्क टैंक इंडिया

दरअसल, कपिल शर्मा ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जजेज से बात करते है और दर्शकों को बताते है इस शो में जजेज को शार्क के नाम से बुलाया जाता है. इसपर कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह को चिढ़ाते हुए कहते है, वो भी एक शार्क है. वो सिद्धू नाम की पूरी मछली खा गईं. ये सुनकर सारे लोग हंसने लगते है. साथ में अर्चना भी इसपर खूब हंसती है.

इस दिन शार्क टैंक इंडिया आता है टीवी पर

‘शार्क टैंक इंडिया’ शो हर दिन सोनी चैनल पर रात 9 बजे आता है. शो काफी पॉपुलर हो रहा है. इसपर आए दिन कई फनी मीम्स बनते रहते है. वहीं, शनिवार के एपिसोड में तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन अपनी फिल्म लूप लपेटा को प्रमोट करने आए थे. लूप लपेटा 4 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Also Read: रात 3 बजे बिना बुलाए शाहरुख खान की पार्टी में पहुंच गए थे कपिल शर्मा, एक्टर ने कहा था-‘अगर मेरे बेडरूम…

आई एम नॉट डन स्टिल शो

हाल ही में कपिल शर्मा का आई एम नॉट डन स्टिल शो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ. इसमें कपिल ने एक किस्सा के बारे में बताते हुए खुलासा किया था रात के तीन बजे वो शाहरुख खान के घर एक पार्टी में बिना बुलाए चले गए थे. इसपर किंग खान ने उन्हें कहा था कि ‘अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो तुम उसमें भी चला आएगा क्या.

Also Read: Kapil Sharma I’m Not Done Yet review: नयेपन और हंसी की कमी रह गयी कपिल शर्मा के ओटीटी डेब्यू में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें