Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने ब्लैक मोनोकिनी में किया अपना इंस्टाग्राम रील डेब्यू, बेहद ग्लैमरस दिखी एक्ट्रेस

कपिल शर्मा शो की भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम रील वीडियो में अपना डेब्यू किया है. एक्ट्रेस ने पूल में बैक हेयर फ्लिप करते हुए अपना थ्रोबैक पूल वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 9:47 PM

चर्चित टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, जिन्हें द कपिल शर्मा शो में अभिनय के लिए जाना जाता है, ने अपना इंस्टाग्राम (IG) रील डेब्यू कर लिया है. सुमोना द्वारा शेयर किया गया इंस्टाग्राम रील वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में सुमोना स्विमिंग पूल में बैक हेयर फ्लिप करते हुए अपना थ्रोबैक पूल वीडियो शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.

ब्लैक मोनोकिनी में ग्लैमरस लगीं सुमोना, लिखा ये कैप्शन

सुमोना चक्रवर्ती ने ब्लैक मोनोकिनी पहने अपने बैक हेयर फ्लिप करते हुए अपना थ्रोबैक पूल वीडियो साझा किया। उसने वीडियो को इस तरह से कैप्शन दिया: रील वर्जिन आखिरकार थ्रोबैक के साथ डेब्यू कर रही है! P.s कई असफल प्रयासों के बाद, अंत में इसे ठीक करने में कामयाब रहा (कैसे एक रील और वीडियो खुद बनाया जाए) LOL

तो क्या इस बार कपिल शर्मा के शो का हिस्सा नहीं हैं सुमोना

दी कपिल शर्मा शो के अगले सीजन का प्रोमो सामने आया है. आपको बता दें एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) लंबे वक्त से ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा रही हैं. शुरुआत से पहले जब ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के सभी कलाकार एक साथ नजर आए तो फैंस से स्पॉट किया कि इसमें सुमोना नजर नहीं आ रही हैं. इसके बाद टीजर वीडियो में भी सुमोना (Sumona) मिसिंग थीं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि शायद इस बार सुमोना (Sumona) शो का हिस्सा नहीं होंगी.

कब से शुरू होगा शो

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो फाइनली 21 अगस्त से ऑनएयर होगा. बीते दिनों कृष्णा अभिषेक ने भारती सिंह और कीकू शारदा के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए खुलासा किया था कि ये उनकी पहली क्रिएटिव मीटिंग थी.

मन में आमिर खान के साथ कर चुकीं हैं स्क्रीन शेयर

सुमोना चक्रवर्ती ने 11 साल की उम्र में उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रसिद्ध फिल्म ‘मन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. ये फिल्म 1999 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी. हालांकि उसके बाद अपनी पढ़ाई के लिए सुमोना ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version