The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ का स्विमसूट में दिखा ग्लमैरस अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्‍ट्रेस की ये फोटो

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti latest photo : 'द कपिल शर्मा शो' में भूरी का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को आज कौन नहीं जानता. सुमोना अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश फोटोज को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती है. उनकी कुछ तसवीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो समंदर किनारे दिख रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2021 1:02 PM

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti latest photo : ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को आज कौन नहीं जानता. सुमोना अक्सर अपनी तसवीरों से फैंस का दिल जीत लेती है. एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश फोटोज को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती है. उनकी कुछ तसवीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो समंदर किनारे दिख रही है.

सुमोना चक्रवर्ती के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है और इसका सबूत उनकी तसवीरों पर आए गए लाइक्स एंड कमेंट्स बताते है. सुमोना के नाम से इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज है और उनकी ये तसवीर उनके फैन क्लब द्वारा शेयर की गई है. तसवीर में समंदर किनारे बैठी हुई नजर आ रही है. उन्होंने रेड कलर का स्विमसूट पहना हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तसवीर पर सुमोना का अंदाज देखने लायक है. तसवीर में उनके पैर पर बना हुआ टैटू भी साफ दिखाई दे रहा है. उनके आस- पास का बैकग्राउंड भी काफी खूबसूरत लग रहा है. तसवीरों पर फैंस हार्ट और फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है. बता दें कि सुमोना की हर अदा फैंस को लाजवाब लगती है.

Also Read: हिना खान से लेकर श्वेता तिवारी तक, इन 7 एक्ट्रेसेस ने ट्रांसफॉर्मेशन से बदला अपना लुक

हाल ही में सुमोना ने अपनी वेकेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. सुमोना अंडमान निकोबार छुट्टियां मनाने गई थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की थी, जिसमें वो झूले पर लेटी हुई नजर आई थी. उन्होंने स्विमसूट पहना था और रिलैक्स करती हुई दिखी थी. उनके इस अंदाज ने उनके चाहने वालों का बेताब कर दिया था.

बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में सुमोना ‘भूरी’ के रोल से लोगों को काफी एंटरटेन करती है. उन्होंने करियर की शुरुआत चाईल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला की फिल्म ‘मन’ से की थी. बता दें कि फिलहाल कपिल शो ऑफ एयर हो चुका है और फैंस शो की वापसी का इंतजार कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version