The Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ ने बिकिनी में शेयर की तसवीर, वेकेशन फोटोज में एक्ट्रेस दिखीं बेहद ग्लैमरस

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti : हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी बीमारी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था. जिसके बाद सुमोना को फैंस का सपोर्ट मिला था और इसके लिए एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा भी किया था. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2021 7:55 AM

The Kapil Sharma Show, Sumona Chakravarti : हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में भूरी का किरदार करने वालीं सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) ने अपनी बीमारी का खुलासा सोशल मीडिया पर किया था. जिसके बाद सुमोना को फैंस का सपोर्ट मिला था और इसके लिए एक्ट्रेस ने उनका शुक्रिया अदा भी किया था. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जो वायरल हो रही है.

सुमोना चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी फोटोज शेयर की हैं. सुमोना ने अपनी छह तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो अलग- अलग जगहों पर दिख रही है. ये तसवीरें तब की है जब वो घूमने गई थी. पहली तसवीर में वो मोनोकिनी पहने समंदर किनारे दिख रही है. दूसरी तसवीर में वो जंगल में है.

एक्ट्रेस एक तसवीर में बिकिनी पहने समंदर में एजॉय करते हुए नजर आ रही है तो एक तसवीर में वो बर्फ से घिरे हुए है. सुमोना की हर तसवीर बेहद खूबसूरत है. फैंस इसपर लाइक्स की बौछार कर रहे है. कुछ देर पहले शेयर की गई फोटो पर अबतक 19,951 लाइक्स आ गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है.

Also Read: पर्ल वी पुरी को रेप केस में नहीं मिली जमानत, पलक तिवारी का इंस्टाग्राम पर कमबैक | टॉप 10 न्यूज

सुमोना की फोटोज पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, आप बहुत सुन्दर है और आप मेरी क्रश है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, वॉव. एक यूजर ने लिखा, क्वीन. एक यूजर ने उनसे उनकी तबीयत के बारे में पूछा. वहीं कई यूजर्स इसपर फायर इमोजी बना रहे है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एक इंस्टा पोस्ट शेयर कर लिखा था, मैं 2011 से एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हूं. कई सालों से चौथे स्टेज पर हूं. खाने की सही आदत, एक्सरसाइज और सबसे जरूरी कोई तनाव ना लेने से मेरा स्वास्थ्य ठीक है. लॉकडाउन मेरे लिए भावनात्मक रूप से कठिन रहा है.’

Next Article

Exit mobile version