The Kapil Sharma Show जल्द होगा ऑफ एयर, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप!

The Kapil Sharma Show : टीवी के पॉप्युलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को खूब हंसाता- गुदगुदाता है. कपिल के शो की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, इस वजह से हर बड़े स्टार्स यहां अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं. अब इसके फैंस के लिए एक बुरी खबर है. खबरें है कि कपिल शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 9:57 AM

The Kapil Sharma Show : टीवी के पॉप्युलर शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) दर्शकों को खूब हंसाता- गुदगुदाता है. कपिल के शो की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, इस वजह से हर बड़े स्टार्स यहां अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं. अब इसके फैंस के लिए एक बुरी खबर है. खबरें है कि कपिल शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.

कपिल शर्मा शो हर उम्र के लोगों को पसन्द है. शो का हर किरदार लोगों के दिलों में बसता है. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, द कपिल शर्मा शो जल्द ही बंद हो जाएगा. वहीं, इस खबर को जानने के बाद फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है. कपिल फिर से नये अंदाज में शो को लेकर आएंगे. कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन के साथ वापसी करेंगे.

वहीं, ऐसा करने के पीछे की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि कपिल शर्मा अपने आनेवाले प्रोजेक्‍ट के कारण ऐसा कर रहे है. कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘आप लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, सिर्फ मुझ पर ही भरोसा करें. मैं जल्दी ही नेटफ्लिक्स इंडिया पर आने वाला हूं. यह शुभ समाचार है.’

Also Read: Bollywood Latest News Live Update : वरुण धवन की हुईं नताशा दलाल, शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल

कपिल शर्मा ने फिल्‍म किस किस को प्‍यार करूं से बॉलीवुड फिल्‍मों में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म हिट साबित हुई थी. इसके बाद वह फिरंगी में नजर आए, हालां‍कि यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा आज एक जाना- पहचाना नाम है. कपिल शर्मा को हर कोई जानता है. ‘द कपिल शर्मा शो’ को लोग भरपूर प्यार देते है और इसे दुनियाभर में देखा जाता है.

Posted By: Divya Keshri

Next Article

Exit mobile version