13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : कपिल ने गुरु रंधावा से पूछ लिया ऐसा सवाल, संजना सांघी रोक नहीं पाई हंसी, यहां देखें VIDEO

The Kapil Sharma Show upcoming episode guru randhawa and sanjana sanghi in the kapil sharma show video viral bud : कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड फेमस सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आनेवाले हैं. संजना आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म 'दिल बेचारा' में नजर आई थीं.

The Kapil Sharma Show Upcoming episode : कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड फेमस सिंगर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस संजना सांघी नजर आनेवाले हैं. संजना आखिरी बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म ‘दिल बेचारा’ में नजर आई थीं. गुरु रंधावा और संजना जल्‍द ही एक म्‍यूजिक वीडियो में नजर आनेवाले हैं, जिसके प्रमोशन के लिए वो शो में पहुंचे थे. इसके साथ ही वीकेंड पर वागले की दुनिया की स्‍टारकास्‍ट पहुंचेगी. इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में कपिल शर्मा, गुरु रंधावा से कहते हैं कि, सिंगल रहने के कितने फायदे हैं पिछली बार नोरा के साथ आए थे, इसबार संजना के साथ.’ कपिल गुरु से पूछते हैं,’ अभी खबरों में आ रहा था कि आपने सगाई कर ली है वो क्‍या सीन था.’ गुरु जवाब में कहते हैं,’ मुझे नहीं पता, मैंने तो सोशल मीडिया पोस्‍ट डाली न्‍यू ईयर, न्‍यू बिगनिंग. मुझे क्‍या पता था कि हिंदुस्‍तान में न्‍यू बिगनिंग का शादी होती है.’ कपिल तुंरत कहते हैं वो तो द एंड होता है. यह सुनकर संजना और अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी नहीं रोक पाते.

इसके बाद कपिल, गुरु से कहते हैं कि, मैंने सुना है आजकल आपको गरीबों वाली पार्टी पसंद है क्‍योंकि बादशाह की पार्टी आपको काफी महंगी पड़ी थी जिसके बाद तीनों ठहाका मारकर हंसते हैं. वहीं कपिल वागले की दुनिया की स्‍टारकास्‍ट से मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सपना (कृष्‍णा अभिषेक) भी स्‍टार्स के साथ मस्‍ती मजाक करते नजर आ रहे हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show को ये रिएलिटी शो करेगा रिप्‍लेस, जानें कब से होगा ऑन एयर

बता दें कि, कपिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो अपने दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं इसलिए इस शो को कुछ महीनों के लिए ब्रेक दिया जा रहा है. इसकी एक वजह फिल्मों के प्रमोशन और लाइव ऑडियंस की कमी भी बताई जा रही है. शो के फरवरी के मध्य में बंद होने की खबरें हैं. इस शो की जगह नया शो लॉन्‍च होगा.

टेलीचक्‍कर की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन कपिल शर्मा शो के पुराने एपिसोड को फिर से चलाया जाएगा, इसके बाद डांस रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर’ का चौथा सीज़न इसे रिप्‍लेस करेगा. सुपर डांसर के फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत तक लॉन्च होने की उम्मीद है. इस शो में जज की भूमिका में गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी और अनुराग बसु नजर आएंगे. जबकि ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी होस्‍ट के तौर पर दिखेंगे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें