14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kapil Sharma Show : जया प्रदा और राज बब्‍बर करेंगे कपिल संग मस्‍ती, बादशाह के जवाब से हैरान अर्चना पूरन सिंह, VIDEO

The Kapil Sharma Show upcoming episode raj babbar and jaya prada in the show archana puran singh surprised by badshah answer promo viral bud : कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड दिग्‍गज स्‍टार्स जया प्रदा और राज बब्‍बर मेहमान के तौर पर पहुंचने वाले हैं. राज बब्बर जो अब राज्यसभा के सांसद हैं और बॉलीवुड के फेमस एक्‍टर्स में से एक भी.

The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में इस वीकेंड दिग्‍गज स्‍टार्स जया प्रदा और राज बब्‍बर मेहमान के तौर पर पहुंचने वाले हैं. राज बब्बर जो अब राज्यसभा के सांसद हैं और बॉलीवुड के फेमस एक्‍टर्स में से एक भी. वो आखिरी बार अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म ‘तेवर’ में नजर आए थे. वह जया प्रदा के साथ कपिल शर्मा के शो में चार चांद लगानेवाले हैं. वह शो की बाकी टीम के साथ जबरदस्‍त मस्‍ती करनेवाले हैं.

बता दें कि, जया प्रदा को हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है और वह 70 के दशक के अंत, 80 और 80 के दशक की शुरुआत में तेलुगु और हिंदी फिल्म इंडस्‍ट्री की सबसे प्रतिष्ठित और प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक थीं. अभिनेत्री को आखिरी बार 2018 की तेलुगु फिल्म ‘सुवर्ण सुंदरी’ में देखा गया था. दोनों शो में खुद से जुड़े कई अनसुने किस्‍से भी शेयर करते हुए नजर आएंगे.

वहीं इस वीकेंड शो में बादशाह और सुखबीर सिंह भी पहुंचनेवाले हैं. शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल शर्मा दोनों स्‍टार सिंगर का वेलकम करते नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा, बादशाह से पूछते हैं कि, जब लॉकडाउन था आप तब भी बादशाह थे या रामू काका बन गए थे. जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

इसके बाद कपिल शर्मा, सुखबीर सिंह से पूछते हैं क्‍या आपको कभी एक्टिंग का मन नहीं हुआ क्‍योंकि कई पंजाबी सिंगर्स एक्टिंग में भी हैं. इसपर उन्‍होंने जवाब दिया,’ मैंने एक फिल्‍म में एक छोटो सा रोल निभाया था, पर वो चली नहीं, इसके बाद फिर दोबारा मुझे ऑफर ही नहीं आया. उनकी ये बात सुनकर सभी ठहाके मारकर हंसते हैं. इसके बाद अर्चना पूरन सिंह उनसे सवाल पूछती हैं जिसमें बादशाह का जवाब वाकई मजेदार है.

Also Read: Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : जैस्मिन भसीन शो से बाहर! मिली इस बात की सजा, सलमान खान भी शॉक में…

अर्चना पूरन सिंह, बादशाह से पूछती हैं,’ आपको सबसे पहले कब आइडिया आया था कि आप रैप कर सकते हो?’ इसका जवाब देते हुए बादशाह ने कहा,’ जब मुझे पता चला कि मैं गा नहीं सकता.’ जिसे सुनकर सभी लोग ठहाका मारकर हंस पड़ते हैं. इसके बाद कीकू शारदा और कृष्‍णा अभिषेक स्‍टेज पर आकर गेस्‍ट के साथ मस्‍ती करते हैं. बादशाह खुलासा करते हैं, कि वह एक गाना कर रहे हैं जिसमें रश्मिका मंदाना नजर आनेवाली है जिन्‍हें गूगल ने हाल ही नेशनल क्रश घोषित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें