The Kashmir Files को प्रमोट करने से Kapil Sharma ने नहीं किया था मना, अनुपम खेर ने कह दी ये बड़ी बात

The Kashmir Files: अनुपम खेर ने बताया कि, दो महीने पहले द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन चूंकि फिल्म का नेचर काफी गंभीर है, इसलिए वो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे. वहीं, कपिल शर्मा ने सारी सच्चाई बताने के लिए एक्टर को शुक्रिया कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 12:11 PM
an image

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की तारीफ इस समय हर कोई कर रहा है. लेकिन इसे लेकर कॉमेडी किंग को सोशल मीडिया पर काफी बुरा भला सुनना पड़ा. दरअसल, कपिल पर विवेक ने आरोप लगाया था कि उनकी फिल्म को प्रमोट करने के लिए उन्होंने मना कर दिया था. हालांकि इसपर कपिल ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. अब इसपर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है.

अनुपम खेर ने कही ये बात

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर ने अहम किरदार निभाया हैं और उनकी जबरदस्त एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही है. एक्टर ने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा कि, उन्हें 2 महीने पहले द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने के लिए आमंत्रित किया गया था. लेकिन चूंकि फिल्म का नेचर काफी गंभीर है, इसलिए वो इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते थे.

ये फिल्म बड़ी सीरियस है…

अनुपम खेर ने कहा, ‘ये फिल्म बड़ी सीरियस है, मैं इसमें नहीं जा सकता. लेकिन मेरा कहना है कि कपिल का हमारे प्रति या फिल्म के प्रति कोई द्वेष नहीं है.’ वहीं, कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने सारी सच्चाई सबके सामने लाया. इसके लिए कॉमेडी किंग ने एक ट्वीट भी किया.

Also Read: The Kashmir Files BO Collection Day 4: फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ताबड़तोड़ कमाई, इतना हुआ कलेक्शन

थैंक यू पाजी…

कपिल शर्मा ने अनुपम खेर का इंटरव्यू वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘थैंक यू पाजी अनुपम खेर, इस बात को क्लियर करने के लिए. मुझ पर जो गलत आरोप लगे उन्हें साफ करने के लिए. और उन दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुधे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिए.’

यूजर ने पूछा था कपिल से ये सवाल

गौरतलब है कि ट्विटर पर एक यूजर ने कपिल शर्मा से सवाल किया था कि क्या वो कश्मीर फाइल्स को प्रमोट करने से घबरा गए हैं? इसपर कपिल ने कहा था कि यह सच नहीं है राठौर साहब आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाक़ी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको explanation देने का क्या फ़ायदा.

Exit mobile version