The Kashmir Files BO Collection Day 6: फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई जारी, छठे दिन कमा लिए इतने करोड़ रुपये

'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से सिनेमाघरों में लोगों की खूब भीड़ दिख रही है. हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में तो फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म ने 5वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2022 8:35 AM

The Kashmir Files box office collection Day 6: अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म की तारीफ भी हर कोई कर रहा है. 6वें दिन, फिल्म ने कथित तौर पर 19.30 करोड़ रुपये कमाए.

छठे दिन मूवी ने कमाए इतने करोड़

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है. इसी वजह से सिनेमाघरों में लोगों की खूब भीड़ दिख रही है. हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में तो फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म ने 5वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो छठे दिन मूवी ने 19.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन 79.50 करोड़ हुआ.

दूसरे हफ्ते चलेगा ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जादू?

वहीं, उम्मीद कि जा रही है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की दूसरे हफ्ते का कमाई पहले हफ्ते से भी ज्यादा होने वाली है. कहा जा रहा कि जल्द ही मूवी जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. अब देखना होगा कि होली की छुट्टी पर फिल्म क्या कमाल दिखा पाती है. बता दें कि मूवी 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज हुई थी.

Also Read: The Kashmir Files: गृह मंत्री अमित शाह से मिली ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम, अनुपम खेर ने लिखी ये खास बात

मुझे कृष्णा पंडित…

बॉलीवुड एक्टर दर्शन कुमार ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में एक संघर्षरत कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई हैं. एक्टर ने न्यूज 18 को बताया कि, “मैंने बहुत सारे वीडियो देखे जो मेरे चरित्र, कृष्ण पंडित की भूमिका में आने के लिए सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध थे. मुझे कृष्णा पंडित और उनके परिवार के साथ हुई हर घटना को जीना पड़ा. यह बहुत दर्दनाक था. मैं लगभग डिप्रेशन में चला गया था.

Next Article

Exit mobile version