The Kashmir Files box office collection Day 8: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. सिनेमाघरों में फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रिलीज के बावजूद फिल्म के क्रेज में गिरावट के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. फिल्म को सेलेब्स से लेकर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. यह फिल्म रिलीज के आठवें दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई है. फिल्म ने अभी तक कुल 116.45 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है.
‘द कश्मीर फाइल्स’ की आठवें दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने रिलीज के आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.59 करोड़ रुपये था. भारतीय बाजार में फिल्म की अब तक की कमाई 116.45 करोड़ पहुंच गई है.
#TheKashmirFiles highlights…
⭐ Records its HIGHEST *single day total* on [second] Fri [₹ 19.15 cr]
⭐ Will comfortably cross ₹ 150 cr in Weekend 2
⭐ Advance bookings for [second] Sat and Sun are PHENOMENAL
⭐ Being dubbed in #Tamil, #Telugu, #Kannada and #Malayalam pic.twitter.com/QIfBj7kmcB— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
विवेक अग्निहोत्री ने 14 करोड़ रुपये के बजट में यह फिल्म बनाई थी. फिल्म के क्रेज को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड पर यह 150 करोड़ को पार कर जाएगी. फिल्म को हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
द कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों की ओर से कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है. यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला आख्यान है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है.
कश्मीर फाइल्स की कास्ट में अनुपम खेर पुष्करनाथ, मिथुन चक्रवर्ती ब्रह्म दत्त, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित, पल्लवी जोशी राधिका मेनन, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित और चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फबिट्टा के रूप में हैं. फिल्म को जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री की ओर से नियंत्रित किया गया है.
Posted By Ashish Lata