Loading election data...

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई The Kashmir Files, ‘तानाजी’ और ‘सूर्यवंशी’ का तोड़ा रिकॉर्ड

द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सात दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, द कश्मीर फाइल्स ने अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 2:40 PM

द कश्मीर फाइल्स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म हर दिन नये रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के पहले हफ्ते 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, फिल्म ने अब 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश करके इतिहास रच दिया है. यह फिल्म 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है. जिसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं.

‘द कश्मीर फाइल’ 200 करोड़ के पार

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सात दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद, द कश्मीर फाइल्स ने अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह फिल्म कोरोना महामारी के बाद सबसे अधिक कमाई करने वाला पहला फिल्म बन गया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “#TheKashmirFiles ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया..#सूर्यवंशी के *लाइफटाइम बिज* को भी पार किया… सबसे ज्यादा कमाई करने वाली *हिंदी* फिल्म [महामारी का दौर]… [सप्ताह 2] शुक्र 19.15 करोड़ , शनि 24.80 करोड़, सूर्य 26.20 करोड़, सोम 12.40 करोड़, मंगल 10.25 करोड़, बुध 10.03 करोड़। कुल: 200.13 करोड़। #India biz (sic).”


कश्मीरी पंडितों पर आधारित है फिल्म

‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में कश्मीर विद्रोह के दौरान कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है. फिल्म एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार के पीड़ितों की पहली पीढ़ी के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात की एक दिल दहला देने वाली कहानी है, जो लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर भी सवाल उठाती है.

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक अग्निहोत्री ने जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत निर्देशित किया है. कलाकारों में मिथुन चक्रवर्ती के रूप में ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर पुष्करनाथ के रूप में, दर्शन कुमार कृष्ण पंडित के रूप में, पल्लवी जोशी राधिका मेनन के रूप में, भाषा सुंबली श्रद्धा पंडित के रूप में, चिन्मय मंडलेकर फारूक मलिक उर्फ बिट्टा (फारूक अहमद डार से प्रेरित), पुनीत इस्सर के रूप में शामिल हैं.

Also Read: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर फारूक अब्दुल्ला ने तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘दोषी पाया जाऊं तो कहीं फांसी पर लटका दो’

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version