ब्लॉकबस्टर बनने की ओर ‘द कश्मीर फाइल्स’, 94% लोगों ने दी 10 रेटिंग, IMDB में 135000 वोट दर्ज

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. देश में महज 500 से कुछ ही ज्यादा स्क्रीन मिलने के बावजूद इस फिल्म की चारों ओर चर्चा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 8:51 AM

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी और अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता ने सभी को चौंका कर रख दिया है. देश में महज 500 से कुछ ही ज्यादा स्क्रीन मिलने के बावजूद इस फिल्म की चारों ओर चर्चा है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह फिल्म पूरे देश में रिलीज की गयी होती, तो इसकी सफलता की कहानी कुछ और ही होती.

फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन सभी को हैरान कर दिया. फिल्म और टेलीविजन दर्शकों की समीक्षाओं की मेजबानी करने वाली लोकप्रिय वेबसाइट आइएमडीबी पर दर्शकों की ओर से इसे मिल रही रेटिंग ने सभी को चौंका कर रख दिया है. पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई फिल्मों के लिए आइएमडीबी पर ऐसा उत्साह देखने को नहीं मिला, जैसा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिला है. फिल्म को 10 में से 10 रेटिंग दी जा रही है.

हालांकि, दर्शकों से फिल्म को मिल रही रेटिंग में गड़बड़ी मिलने के बाद आइएमडीबी ने रेटिंग का तरीका बदल दिया है. आइएमडीबी ने इसे असामान्य मतदान गतिविधि बताया है. रेटिंग पेज पर आइएमडीबी ने लिखा- हमारे रेटिंग तंत्र ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर असामान्य मतदान गतिविधि का पता लगाया है. हमारी रेटिंग प्रणाली की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए, एक वैकल्पिक भार गणना लागू की गयी है.

‘द कश्मीर फाइल्स’ की रेटिंग वर्तमान में 8.3 है, जिसमें 1,35,000 वोट दर्ज हैं. जहां 94% लोगों ने इसे 10 रेटिंग दी, वहीं 4% लोगों ने इसे एक रेटिंग दी. वैकल्पिक भार गणना को परिभाषित करते हुए आइएमडीबी ने लिखा, आइएमडीबी रॉ डेटा एवरेज की बजाय वेटेट वोट एवरेज प्रकाशित करता है. इसे ऐसे समझिये कि हम यूजर्स द्वारा प्राप्त सभी मतों को स्वीकार करते हैं और उन पर विचार करते हैं, लेकिन फाइनल रेटिंग में सभी मतों का समान प्रभाव नहीं होता. जब असामान्य मतदान गतिविधि का पता चलता है, तो सिस्टम की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए एक वैकल्पिक भार गणना लागू की जा सकती है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि हमारा रेटिंग तंत्र प्रभावी बना रहे, हम रेटिंग उत्पन्न करने के लिए उपयोग की जाने वाली सटीक विधि का खुलासा नहीं करते हैं.

बड़े बजट की फिल्में छूटी पीछे

561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बड़े बजट की फिल्मों को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है. एक्टर प्रभास की फिल्म ‘राधे श्याम’ ने भले ही कलेक्शन अच्छी कर ली हो, पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ लोगों की तारीफें भी बटोर रही है. ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने लिखते हैं, सोमवार के दिन अधिकांश फिल्में लुढ़क जाती हैं, लेकिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है.

अबतक 42 करोड़ रुपये से अधिक की हुई कमाई

  • शुक्रवार – 3.55 करोड़

  • शनिवार – 8.50 करोड़

  • रविवार – 15.10 करोड़

  • सोमवार – 15.05 करोड़

Next Article

Exit mobile version