10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Khatra Khatra Show: भारती सिंह ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के लिए मजे, पूछा जबरदस्त सवाल

द खतरा खतरा शो में जल्द ही शो में बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा आने वाले है. शो में भारती इस कपल से काफी मजेदार सवाल पूछेगी. जिसे सुनकर दर्शक हंसी से लोटपोट हो जाएंगे.

कॉमेडी कपल भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) का शो द खतरा खतरा (The Khatra Khatra Show) दर्शकों का फेवरेट बन चुका है. शो में हर हफ्ते कई सेलेब्स आते हैं. जिनसे फनी-फनी गेम खेलाए जाते है. दर्शक भारती और हर्ष की कॉमेडी को देख हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. पिछले एपिसोड में जहां शो में शमिता शेट्टी आई थी. उन्होंने ऑडियंस को खूब हंसाया था. अब शो में बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश और उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा आने वाले है.

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

इन लव बर्ड्स शो में अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से सभी को मदहोश कर दिया, वहीं करण और प्रतीक सहजपाल की नई दोस्ती इस एपिसोड का मुख्य आकर्षण बन गई. एक मजेदार गेम के दौरान, हर्ष लिंबाचिया ने करण और तेजस्वी की जमकर तारीफ की. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों कपल को फैंस तेजरन-तेजरन कहकर ढ़ेर सारा प्यारा देते है. पैपराजी उन्हें अक्सर क्लिक करते हैं.

भारती ने करण और तेजा से पूछा मजेदार सवाल

हालांकि भारती सिंह ने दोनों से पूछा, “क्या आपने एक बंदा रखा है, जो सबको कॉल करके बुलाता है?” जिसपर करण ने जवाब दिया, “नहीं”. बाद में भारती ने कहा, कुछ तो है बॉस वरना कैसे हर जगह पैपराजी आता है और आप दोनों लाइमलाइट में बने रहते हो. यह सुनकर सभी ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगते है.

Also Read: Dunki फिल्म के सेट से फोटोज हुई LEAK, इस अंदाज में राजकुमार हिरानी के साथ दिखें शाहरुख खान
शमिता शेट्री को हर्ष ने किया रोस्ट

आपको बता दें कि इससे पहले शमिता शेट्टी, निशांत और प्रतीक के साथ शो में पहुंची थी. तीनों ने यहां जमकर मस्ती की थी. इस शो में शमिता की भारती के खतरा एयरपोर्ट पर सबसे पहले पिंक आउटफिट में एंट्री होती है. यहां शमिता से अपमकिंग प्रोजेक्ट पर बात करते हुए हर्ष उनके तीन बार बिग बॉस ना जीतने पर तंज कसते हैं. फिर एंट्री होती है मुबीन की जो सैफ बनकर आते हैं और गर्वित तैमूर. मुबीन सैफ की नकल करते हैं और कहते हैं करीना ने ऐसी बिरयानी बनाई कि उन्हें उल्टी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें