19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Sabarmati Report: 12th फेल और सेक्टर 36 में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद जल्द सिनेमाघरों में लौट रहे है विक्रांत

लंबे समय से डिले हो रही विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अब 15 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में वह एक पत्रकार की भूमिका में दिखेंगे, जो सच्चाई की तलाश में है.

विक्रांत मैसी की नई फिल्म की रिलीज डेट का एलान

The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्मों और स्क्रिप्ट सिलेक्शन की वजह से चर्चा में हैं. 12th फेल और सेक्टर 36 के बाद, अब विक्रांत अपनी अगली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी अनाउंसमेंट हो गई है. अब फैंस इस फिल्म को 15 नवंबर को सिनेमाघरों में देख पाएंगे. विक्रांत ने खुद इंस्टाग्राम पर यह जानकारी शेयर की है.

दो बार टल चुकी है फिल्म

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को पहले मई 2024 में रिलीज किया जाना था, लेकिन तब फिल्म पूरी नहीं हो पाई. फिर इसे अगस्त 2024 में लाने की बात कही गई, लेकिन तब भी फिल्म टल गई. अब विक्रांत ने खुद बताया है कि यह फिल्म अब 15 नवंबर को रिलीज होगी. फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है, और अब यह इंतजार खत्म होने वाला है.

The Sabarmati Report
The sabarmati report

फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में क्या है खास?

द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी एक रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं. वह एक ऐसे रिपोर्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो सच को सबके सामने लाने की कोशिश करता है. फिल्म की कहानी साबरमती एक्सप्रेस की दुखद घटना पर आधारित है और इसमें कुछ ऐसे फैक्ट्स को दिखाया जाएगा, जिनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. इसके अलावा, फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं.

विक्रांत का दमदार किरदार

इस फिल्म में विक्रांत एक लोकल पत्रकार समर कुमार का किरदार निभाएंगे, जो अपने साथियों के साथ सच्चाई की तलाश में जुटा है. राशि खन्ना ने एक रिपोर्टर का रोल निभाया है, जबकि रिद्धि डोगरा ने एक सीनियर एंकर का किरदार किया है. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है और इसका निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने किया है.

द साबरमती रिपोर्ट क्यों देखनी चाहिए?

विक्रांत मैसी की पिछली फिल्में ‘सेक्टर 36′ और ’12th फेल’ काफी पसंद की गई थीं. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से भी फैंस को बहुत उम्मीदें हैं. अगर आप सच्चाई की खोज और थ्रिलर कहानी पसंद करते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. 

Also read:एक्टर ने बताया कि सेक्टर 36 की शूटिंग में वह कई रातों तक सो नहीं पाए थे

Also read:विक्रांत मैसी के नए लुक पर उनकी पत्नी शीतल का है ये रिएक्शन…खुद किया खुलासा 

Also read:12th Fail की सफलता पर विक्रांत मैसी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे लिए एक रिस्टार्ट का…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें