Loading election data...

Coronavirus: ये बॉलीवुड हस्तियां जलाएंगी दीपक, साउथ स्टार नागार्जुन भी देंगे साथ

Coronavirus- साउथ के स्टार अक्किनेनी नागार्जुन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपक प्रज्जवलन अभियान को अपना समर्थन दिया है.

By Divya Keshri | April 5, 2020 9:15 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वो कोरोना को पराजित करने की देश की सामूहिक शक्ति को प्रदर्शित करने के लिये रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें. प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिये अपने वीडियो संदेश में इस दौरान लोगों से सामाजिक दूरी को बनाये रखने की अपील भी की. इस पर साउथ के स्टार अक्किनेनी नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीपक प्रज्जवलन अभियान को अपना समर्थन दिया है.

Also Read: Kapil Sharma Show : सलमान की शादी कब होगी? कैटरीना के पास है इसका जवाब… VIDEO

इससे पहले बॉलीवुड की कई हस्तियों ने कोरोना वायरस को पराजित करने की देश की ‘सामूहिक शक्ति’ को प्रदर्शित करने के लिये देशवासियों से पांच अप्रैल को रात नौ बजे अपने घरों की बालकनी में दीया जलाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का शुक्रवार को समर्थन किया. इसके साथ ही सभी ने अपने फैंस से इसे सपोर्ट करने को कहा है.

अर्जुन ने ट्वीट किया, ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए हमसे पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की सभी लाइटें बंद करके मोमबत्तियां या दीये जलाने या मोबाइल की फ्लैशलाइट चालू करने का आग्रह किया है.’

भूमि ने लिखा, ‘आइए 5 अप्रैल को रात 9 बजे नौ मिनट के लिए एक बार फिर से सभी एकजुट हों. हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए सभी लोगों से अपने घरों की लाइट बंद करके एक दीया या मोमबत्ती जलाने या अपने मोबाइल फोन की टार्च चालू करने का अनुरोध किया है.’

मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने सभी से सामूहिक रूप से दीया जलाने की अपील की. उन्होंने पोस्ट किया, ‘आइए हम तक कोरोना वायरस के खिलाफ इस लंबे और कठिन युद्ध में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने की शपथ लें. यह समय एक साथ आने और कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए अपनी सरकार की मदद करने और एकजुटता दिखाने का है. हम 5 अप्रैल को उनके अनुरोध को पूरा करेंगे. क्या आप सभी इसमें शामिल हैं?’

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने कहा, ‘फिर से एकजुट होने का समय. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के लिए पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की सभी बत्तियों को बंद करके घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलायें जाने की अपील की है.’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘ हमें कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 130 करोड़ देशवासियों के महासंकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसलिये पांच अप्रैल, रविवार को रात नौ बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं। आप घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाएं.

Next Article

Exit mobile version