14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनी देओल के सामने ही इस शख्स ने पूछ लिया था बेटे करण की GF के बारे में, एक्टर ने कहा था- हमारी उम्र में तो…

कपिल शर्मा शो में करण देओल और सनी देओल आए थे, जिसका प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में कॉमेडी किंग सनी देओल से पूछते है कि, तीनों चीजों के नाम बताने है जो उखाड़ी जा सकती है.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल गदर 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है. अमीषा पटेल के साथ सनी फिल्म को प्रमोट करते दिख रहे है. इस बीच एक्टर को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. एक किस्सा आपको बताते है जो उनके बेटे करण देओल से जुड़ा है. ये किस्सा करण ने खुद कपिल शर्मा शो पर बताया था, जो उनकी गर्लफ्रेंड से जुड़ा है.

कपिल शर्मा शो में करण देओल और सनी देओल

कपिल शर्मा शो में करण देओल और सनी देओल आए थे, जिसका प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में कॉमेडी किंग सनी देओल से पूछते है कि, तीनों चीजों के नाम बताने है जो उखाड़ी जा सकती है. इसपर एक्टर कहते है, गाजर, मूली और हैंडपम्प. ये सुनकर सारे लोग हंसने लगे.

सनी देओल ने कहा था- हमारी उम्र में तो…

कॉमेडी किंग करण देओल से पूछते है क्या वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में पापा सनी देओल से बात करते है? इसपर करण ने कहा था, हां बताया था. इसके बाद कपिल शर्मा कहते है, आपने खुद बताया जाके या पकड़े गए थे? इसपर गदर एक्टर ने कहा, मुझे इतना पता नहीं था. जब पता चला था तो मैं….वो होता है ना कि हमारी उम्र में तो शर्माते-शर्माते सब कर लिया था. बता दें कि ये स्टारकास्ट फिल्म ‘वेले’ के प्रमोशन के लिए आए थे.

Also Read: Gadar में काम ना करने पर छलका था इस एक्ट्रेस का दर्द, कहा था- अनिल शर्मा ने मुझे कभी माफ नहीं किया
गदर 2 कब होगी रिलीज

गदर 2 या गदर: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तानियों से लोहा लेंगे. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे. वो अमरीश पुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे. फिल्म कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेगा. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

Also Read: Gadar 2 में अमरीश पुरी का कौन होगा रिप्लेसमेंट? तारा सिंह से टकराएगा ये खतरनाक विलेन, जानिए कौन है वो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें