19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TikTok स्टार समीर गायकवाड़ ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव

tik tok star sameer gaikwad found dead in wagholi flat latest update bud : एक और टिक टॉक स्टार ने आत्महत्या कर ली है. पुणे (Pune) के वाघोली परिसर में रह रहे फेमस टिक टॉक(TikTok Star Suicide)स्टार समीर गायकवाड़ (Sameer Gaikwad)रविवार को अपने घर में मृत पाए गए.

TikTok star Sameer Gaikwad suicide : एक और टिक टॉक स्टार ने आत्महत्या कर ली है. पुणे (Pune) के वाघोली परिसर में रह रहे फेमस टिक टॉक(TikTok Star Suicide)स्टार समीर गायकवाड़ (Sameer Gaikwad)रविवार को अपने घर में मृत पाए गए. घटना रविवार शाम पांच बजे की है. टिक टॉक स्टार समीर गायकवाड़ 22 साल के थे, उनका शव वघोली स्थित उनके घर पर पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला बताया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि समीर गायकवाड़ ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसके पीछे का वजह का पता नहीं चल पाया है. पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है.

वहीं समीर के चचेरे भाई प्रफुल्ल गायकवाड़ ने बताया कि, वो पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी परेशान चल रहा था और उनके प्रेम संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम को ही समीर ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था. इसके बाद साड़ी का फंदा बनाकर घर के सीलिंग फैन में फांसी लगाकर खुद की जिंदगी खत्म कर ली. पुलिस ने बताया कि, कमरे में सबसे पहले समीर का कजिन प्रफुल्ल गायकवाड़ ही पहुंचे थे.

Also Read: Exclusive : फिर से शादी करना चाहती हूं… Bigg Boss 14 विनर रुबिना दिलाइक ने किया खुलासा

बता दें कि इससे पहले तमिल फिल्म के जाने माने एक्टर इंद्र कुमार की आत्महत्या की खबर आई थी. इंद्र कुमार ने 19 फरवरी को आत्महत्या कर ली. तमिलनाडु के पेरंबलूर में अपनी एक दोस्त के घर में आत्महत्या की. इंद्र कुमार अपने दोस्त के घर गये थे जहां दूसरे दिन उन्हें मृत पाया गया.

सूत्रों की मानें तो उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था जिस वजह से वह लंबे समय से परेशान थे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. वहां से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इंद्र कुमार का शरीर पंखे से लटका मिला. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें